Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home देश महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी स्नान जारी, CM ने दिया अपडेट, संगम तट पर क्या हाल

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी स्नान जारी, CM ने दिया अपडेट, संगम तट पर क्या हाल

by
0 comment

January 29, 2025, 10:05 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ पर खुद सीएम योगी ने बताया सबकुछ

CM Yogi on Mahakumbh Stampede: यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में अभी 8 से 10 करोड़ लोग मौजूद हैं. अमृत स्नान के लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ है. संगम तट पर नहाने की होड़ लगी है. हालांकि, प्रशासन-व्यस्था पूरी तरह सख्त है. उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं. उनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. पीएम मोदी भी सुबह से ही हालात का जायजा ले रहे हैं.  पीएम मोदी ने सुबह से चार बार हमसे बात की है. हालात नियंत्रण में है, मगर भीड़ का दबाव अब भी है.

January 29, 2025, 09:57 (IST)

Mahakumbh Stampede LIVE Updates: सुबह 8 बजे तक 2.78 करोड़ लोगों ने किया सन्नान

Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ पर आस्था भारी पड़ती दिख रही है. महाकुंभ में भगदड़ के बावजूद स्नान करने वाले भक्तों का ताता लगा हुआ है. मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट पर जनसैलाब उमड़ा है. सुबह 8 बजे तक 2.78 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. महाकुंभ 2025 में अबतक करीब 20 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है.

January 29, 2025, 09:50 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE News: 10 बजे शुरू होगा अमृत स्नान, जानिए अभी कैसा माहौल?

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के घायल होने की सूचना के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बुधवार को कहा कि अखाड़े भीड़ कम होने पर अमृत स्नान करेंगे. इस बीच खबर है कि सुबह 10 बजे से अमृत स्नान शुरू हो जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. अभी स्थिति सामान्य है.

इससे पहलेमहाकुंभ में हुई इस घटना के मद्देनजर संतों ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान सुबह स्थगित कर दिया था. बुधवार तड़के संगम पर अवरोधक टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और उनका इलाज मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में जारी है.

January 29, 2025, 09:47 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: महाकुंभ में भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर

Mahakumbh Mela Stampede News LIVE: महाकुंभ में भीड़ के चलते प्रयागराज के सीमावर्ती तमाम रेलवे स्टेशन को अलर्ट पर कर दिया गया है. मथुरा में भीड़ को देखते हुए तमाम स्पेशल ट्रेन रोक दी गई हैं. प्रयागराज जाने के लिए लाखों यात्री स्टेशन पर फंसे हुए हैं. यात्रियों को होल्डिंग एरिया रोका गया है. रेल प्रशासन के साथ डिविजन के तमाम अधिकारी स्टेशन पहुंच गए हैं. यात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है. बैरियर लगाकर स्टेशन पर एंट्री पर रोक लगा दी गई है. यात्रा टिकट देखकर स्टेशन पर एंट्री दी जा रही है. एसीएम मनीष कुमार ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को अगले आदेश तक रोक दिया प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया पर भीड़ लगी हुई है.

January 29, 2025, 09:42 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Mahakumbh Mela Stampede LIVE News: महाकुंभ में मची भगदड़ पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट कर कहा, ‘महाकुंभ के दौरान तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है. श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएx और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं.’

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है. हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है. अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों. श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए. यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं. कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें.

January 29, 2025, 09:22 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: मंगलवार रात 8 बजे तक कितने लोगों ने किया स्नान?

Mahakumbh Mela Stampede News LIVE: महाकुंभ मेला की परंपरा के मुताबिक, सन्यासी, बैरागी और उदासीन अखाड़े भव्य जुलूस के साथ संगम तट पर पहुंचकर एक तय क्रम में अमृत स्नान करते हैं. इसमें क्रम में पहले स्थान पर पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अमृत स्नान करता है. इससे पहले मेला प्रशासन ने मंगलवार को ही श्रद्धालुओं के लिए परामर्श जारी किया था.

उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व मंगलवार को रात आठ बजे तक 4.83 करोड़ लोगों ने स्नान किया, जबकि इससे पूर्व मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी.

January 29, 2025, 09:17 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: संगम तट पर अब कैसी है स्थिति, जानिए ग्राउंड रिपोर्ट

Mahakumbh Mela Stampede News LIVE: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक महापर्व महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान मौनी अमावस्या आज है. इस मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. भगदड़ की खबर के बावजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट और तेज दिखाई दे रहा है. लोग पैदल चल रहे हैं लेकिन चेहरे पर सांस्कृतिक विरासत का तेज झलक रहा है. हर हर महादेव और जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ लोग पूरे उत्साह में स्नान कर रहे हैं. पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है. गौरैया चिड़िया भी आने वाले श्रद्धालुओं को निहार रही है. ऐसा सनातन का समागम ना भूतों का भविष्यति …कभी हुआ ही नहीं..

January 29, 2025, 09:09 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: सुबह 4 बजे से सीएम योगी कर रहे बैठक

Mahakumbh Mela Stampede LIVE News: महाकुंभ मेले की निगरानी हेलिकॉप्टर से की जा रही है. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश जारी है. सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद से ही सीएम योगी लखनऊ में लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के साथ सीएम योगी 4:00 बजे से बैठक कर रहे हैं. वह कुछ जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.

January 29, 2025, 09:06 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: महाकुंभ में सुबह 6 बजे तक कितने करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Mahakumbh Mela Stampede News: महाकुंभ में मची भगदड़ की खबर पर पीएम मोदी और सीएम योगी लगातार बातचीत कर रहे हैं. खबर मिलने के बाद से पीएम मोदी यूपी के सीएम योगी से अब तक तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं. वह लगातार महाकुंभ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच महाकुंभ में सुबह 6 बजे तक 1.7.5 करोड़ लोगों ने संगम तट पर डुबकी लगा ली है.

January 29, 2025, 08:58 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE News: परिजनों से शवों की शिनाख्त कराई जा रही

Mahakumbh me Bhagdar News LIVE: महाकुंभ में मची भगदड़ के बीच प्रयागराज के सीएमओ मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस पहुंचे हैं. वहां मृतक के परिजनों से शवों की शिनाख्त कराई जा रही है. वहीं से हादसे के बाद श्रद्धालुओं के एक बड़े जत्थे को सिविल लाइन इलाके में रोका गया था. संगम में हालात सामान्य होने के बाद श्रद्धालुओं को संगम के लिए रवाना कर दिया गया है. इस हादसे के बाद प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जीआरपी के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. हालांकि प्रयागराज जंक्शन पर अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

January 29, 2025, 08:56 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: महाकुंभ में कैसे रात 1.30 बजे पर मची भगदड़?

Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में संगम तट पर रात करीब 1:30 बजे भारी भीड़ जुट गई. भीड़ की वजह से लोगों की सांसें फुलने लगीं. इसके बाद बैरिकेटिंग टूटने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर 50 से ज्यादा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. इन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर थी. उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि हादसे में कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है, लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.

January 29, 2025, 08:50 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE News: सीएम योगी के आवास पर हलचल, DGP-ADG अपडेट देने पहुंचे

Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर लखनऊ में हलचल बढ़ गई है. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश आनन-फानन में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे हैं. सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर लेटेस्ट जानकारी ले रहे हैं. खबर है कि यूपी पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में रात भर पुलिस अफसर डटे रहे. खुद डीजीपी प्रशांत कुमार,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश,आईजी एलओ एल आर कुमार रात भर जगर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करते रहे.

January 29, 2025, 08:43 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देश

Mahakumbh Stampede Latest Updates: महाकुंभ में भगदड़ की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फोन मिलाना शुरू कर दिया. CM योगी अधिकारियों से स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं. आगे स्नान सुचारू रूप से होता रहे और पीड़ितों को हर संभव सहायता मिले, इसके लिए वह अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं.

January 29, 2025, 08:38 (IST)

महाकुंभ भगदड़ न्यूज: 10 बजे से शुरू होगा अमृत स्नान

Mahakumbh Mela Stampede News: महाकुंभ भगदड़ के बीच अब अमृत स्नान को लेकर बड़ा अपडेट है. अखाड़ा परिषद के मुखिया रवींद्र पुरी ने कहा कि छोटे जुलूस में साधू-संत अमृत स्नान करेंगे. मौनी अमावस्या का स्नान बेरोक-टोक चलेगा. वहीं, मेला जिला अधिकारी विजय किरण के मुताबिक 10 बजे से अमृत स्नान शुरू हो जाएगा. इससे पहले खबर थी कि आज अमृत स्नान नहीं हो पाएगा.

January 29, 2025, 08:33 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede news LIVE Updates: महाकुंभ में कब और कैसे मची भगदड़

Mahakumbh Stampede News LIVE: महाकुंभ क्षेत्र में अचानक आधी रात को अफरा-तफरी मची. मध्य रात्रि के करीब डेढ़ से दो के बीच में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ हुई. इसमें 35 से 40 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कुछ सीरियस इंजर्ड हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों के हवाले से अब सूचना है कि कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई है. महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो बार फोन लाइन पर बात की है.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने अमृत स्नान को फिलहाल स्थगित कर दिया है. जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि लोग स्थिर रहें. संगम की तरफ ना जाएं. अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान कर लें.

January 29, 2025, 08:29 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE: धार्मिक गुरुओं का फैसला- संगम क्षेत्र न आएं

Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ में भगदड़ हादसे को लेकर प्रयागराज में मौजूद धार्मिक गुरुओं ने एक सामूहिक निर्णय लिया है. इसके मुताबिक, धर्मगुरु भक्तों से अपील करें कि आज के अवसर पर संगम क्षेत्र या कुंभ की जगह आने की अनिवार्यता नहीं है.

धर्मगुरुओं में यह भी सहमति बनी है कि भक्तों से अपील करें जो जहां हैं, वहीं अपने निवास पर रहें. घर से बाहर न निकलें. सिर्फ अखाड़ा परिषद या कुछ अन्य संगठन इस हादसे के बाद स्नान पर विचार करें. बाकी कोई भी धर्मगुरु अपने भक्तों को दूर से यहां नहीं बुलाएगा.

January 29, 2025, 08:17 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: रोते-बिलखते परिजन अपनों की कर रहे तलाश

Mahakumbh Mela Stampede News live: महाकुंभ मेले में मची भगदड़ से अब दिल दहला देने वाली तस्वीरें आ रही हैं. सभी अपनों को ढूंढने में लगे हैं. रोते-बिलखते परिजन कुंभ मेला में बिछड़े अपनों को ढूंढ रहे हैं. किसी का भाई खो गया है तो किसी का बच्चा. फिलहाल, पुलिस की टीम भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी हुई है. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. सीएम योगी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

January 29, 2025, 08:08 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede: संगम तट पर आज शाही स्नान नहीं: जूना और निरंजन अखाड़े का फैसला

Mahakumbh Mela Stampede News: जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि अखाडा परिषद और सब पूज्य संतों ने मिल कर निर्णय लिया है कि शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी और शाही स्नान आज नहीं होगा. वहीं, महाकुंभ2025 में भगदड़ मचने के बाद निरंजनी अखाड़े के प्रमुख कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा, ‘बड़ी और अपरिहार्य भीड़ को देखते हुए अखाड़ा परिषद और सभी आचार्यों ने निर्णय लिया है कि हम आज स्नान नहीं करेंगे. हमें आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखना होगा. भारतीय परंपराओं में संत हमेशा सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं और काम करते हैं… इसे ध्यान में रखते हुए सभी अखाड़ों ने सहमति जताई है और आज पवित्र डुबकी नहीं लगाने का फैसला किया है. हम वसंत पंचमी पर खुशी-खुशी पवित्र डुबकी लगाएंगे.”

January 29, 2025, 08:00 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede News: महाकुंभ भगदड़ में कितनी मौतें? पढ़ें पूरी खबर

January 29, 2025, 07:55 (IST)

Mahakumbh Mela Stampede LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी ने क्या कहा?

Mahakumbh Stampede News LIVE : महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  श्रद्धालुओं से अपील की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें. संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं . वहां पर भी स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करिए. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.

अधिक पढ़ें

Mahakumbh Mela Stampede News LIVE: प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर भीड़ बढ़ने से यह भगदड़ मची. महाकुंभ मेले में अभी संगम तट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ है. इस भगदड़ में कई लोगों के मरने की की खबर है. महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने एक घंटे में दो बार सीएम योगी से बातचीत की है. बहरहाल, एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अमृत स्नान पर फिलहाल रोक लग गई है. खुद अखाड़ों ने यह फैसला किया है. भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद की ओर से अमृत स्नान स्थगित करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. घायलों को एम्बुलेंस से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, महाकुंभ मेला और भगदड़ से जुड़ी हर खबर के लिए यहां बने रहें.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.