महाकुंभ व खिचड़ी मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन का भ्रमण करते एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना।
महाकुंभ 2025 एवं खिचड़ी मेला को देखते हुए रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एसपी संदीप कुमार मीना ने शनिवार को आरपीएफ व जिले की पुलिस के साथ गोरखपुर जंक्शन, नकहा,
.
उन्होंने जीआरपी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे से समन्वय स्थापित कर यह देखा जाए कि महाकुंभ व खिचड़ी मेला को देखते हुए कितनी भीड़ यहां हो सकती है। उसी के अनुरूप प्लान तैयार किया जाए। एसपी जीआरपी ने पैदल मार्च कर प्लेटफार्मों सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग, वेटिंग हाल का भ्रमण किया। डोमिनगढ़ से सूरजकुंड क्रासिंग तक पैदल मार्च कर पटरियों के दोनों ओर रहने वाले लोगों से संवाद कर ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी व मोबाइल चोरी की घटना को लेकर बात की। उसे रोकने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
एसपी जीआरपी ने मातहतों को निर्देश दिया कि रेलवे से समन्वय बनाकर महाकुंभ एवं खिचड़ी के दौरान होने वाली अनुमानित भीड़ का आकलन कर प्लान तैयार करें।
हर अफवाह पर रहेगी नजर एसपी जीआरपी ने कहा कि भीड़भाड़ के समय तरह-तरह के अफवाह उड़ाए जाते हैं। ऐसी भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहना होगा। भ्रामक सूचना पर पैनी नजर रखनी होगी। हर सूचना की सत्यता की पुष्टि करना जरूरी है। अफवाह फैलाने वालों पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश भी दिए। ट्रेनों पर होने वाले पत्थरबाजी की घटनाओं पर जीरा टालरेंस उन्होंने कहा कि ट्रेनों पर होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं व रेलवे ट्रैक अवरोध के मामलों को संज्ञान में लेकिर जीरो टालरेंस अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर उसका अनुपालन किया जाए। इसमें ट्रैक के किनारे रहने वालों का सहयोग भी लिया जाए।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान एसपी जीआरपी ने कहा कि महाकुंभ एवं खिचड़ी मेला को देखते हुए स्टेशनों पर आने-जाने वालों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिक रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी थाना एवं चौकी प्रभारी पर्याप्त महिला पुलिस बल के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें। ठंड के मौसम को देखते हुए रेलवे प्रशासन, आरपीएफ व सिविल प्रशासन के साथ समन्वय बनाया जाए। लोगों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र बनाए जाएं।
निर्माण कार्य के दौरान रहे सुरक्षा के विशेष इंतजाम उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां निर्माण कार्य हो रहा है, वहां संकेतक लगाए जाएं, जिससे लोग इस बात की जानकारी पा सकें कि कहां निर्माण चल रहा है। भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर बढ़ाए जाएं वैकल्पिक काउंटर एसपी जीआरपी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर वैकल्पिक काउंटर खोलने के लिए रेलवे से समन्वय बनाने का निर्देश दिया। जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने सीसी कैमरों की जांच की और उनकी संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया।