प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर महोबा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में यूपी-एमपी बॉर्डर पर विशेष
.
जिले की पांच अंतरराज्यीय सीमाओं – श्रीनगर, कुम्हरौडा कबरई, महोबकंठ और अजनर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही, यात्रियों का विवरण दर्ज करने के लिए रजिस्टर भी तैयार किए गए हैं।
देखें 4 तस्वीरें…
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सघन अभियान चलाया जा रहा है। सभी राजमार्गों पर बस, चार पहिया वाहनों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा जांच की जा रही है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। शासन का मुख्य उद्देश्य है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षित यात्रा कर सकें।