नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 ग्रुप को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, ‘मोदी जी न्यूज 18 नेटवर्क को ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने अपने बेहद व्यस्त शेड्यूल से हमारे लिए समय निकाला. इस इंटरव्यू को हम थोड़ा अलग तरीके से करेंगे. कुछ बिग पिक्चर सवाल करेंगे. हमारे साथ हमारे महाराष्ट्र के एंकर हैं. दूसरे हमारे कर्नाटक के एडिटर हैं. इस चुनाव में ये दो स्टेट अहम हैं. तो हमने सोचा कि थोड़े सवाल ये भी आपसे करेंगे. शुरू करते हैं.’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सबसे पहले आपको और आपके सभी दर्शकों को मेरा नमस्कार. मुझे अच्छा लगा कि आपने अपने साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र को भी जोड़ दिया है. एक प्रकार से आपने मेरी मदद की है, वरना तीनों को अलग-अलग इंटरव्यू देना पड़ता. तो शायद मुझे और ज्यादा टाइम देना पड़ता.’
इंटरव्यू के कुछ अंशः
राहुल जोशी: बहुत धन्यवाद, स्वागत है आपका नेटवर्क18 में.
सवाल- 1: हम लोग पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं. इधर-उधर जा रहे हैं. हमलोग साउथ में थे, बिहार गए और अभी महाराष्ट्र में भी थे, तो हर जगह ये देखा गया है कि चाहे विपक्ष से बात करे, चाहे आपके उम्मीदवारों से बात करें, लोग कहते हैं कि जब मोदी जी यहां आएंगे तो सब कुछ बदल जाएगा. अभी कुछ नहीं कह सकते. मोदी जी आएंगे तो हो सकता है स्वीप हो जाए, हो सकता है सीट निकल जाए. तो क्या 2024 के इस चुनाव को हम नरेंद्र मोदी पर एक रेफरेंडम की तरह देख सकते हैं? जनमत संग्रह की तरह देख सकते हैं?
पीएम मोदी: अब ये तो सारा खेल मीडिया के लोगों का होता है. किस समय, किस प्रकार से अनालिसिस करना, लेकिन मैं इतना कहूंगा, कि मैं कोई चुनाव कि समय काम करने वाली सरकार नहीं चलाता हूं. आप मेरा 10 साल का रिकॉर्ड देखेंगे, तो एवरेज फ्राइडे, सैटरडे, संडे. मैं हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में गया. जनता के बीच में रहा हूं और इसलिए मेरा जाना निरंतर चलता रहता है और चुनाव में मैं मानता हूं कि लोकतंत्र का उत्सव ऐसा है. सभी राजनीतिक दलों का कर्तव्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाएं. जाकर के एक प्रकार से प्रशिक्षण का काम होना चाहिए. संवाद होना चाहिए. विचार-विमर्स होना चाहिए. तो मैं एक राजनीतिक क्षेत्र के कार्यकर्ता के नाते चुनाव हो या न हो. मैं इसे अपना कर्तव्य मानता हूं और इसलिए मैं जाता हूं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां तक ये दो फेज का सवाल है, मैंने ऐसा जनसमर्थन बहुत कम चुनाव में देखा है, जो मैं इस बार देख रहा हूं. एक प्रकार से ये चुनाव जनता जनार्दन लड़ रही है. सुशासन के लिए लड़ रही है. अपने सपनों को साकार करने के लिए लड़ रही है. ऐसा मुझे लगता है कि शायद मैं तो एक निमित हूं. इस बार मेरा जरा ज्यादा उत्साह है लोगों के बीच जाने का और पहले की तुलना मैं शायद ज्यादा बार जाना भी चाहता हूं. इसलिए कि जो जनता-जनार्दन इतने उमंग और उत्साह के साथ इतनी बड़ी जिम्मेवारी उठा ली है तो वो जनता-जनार्दन को जा करके उनको प्रणाम करना, नमन करना, उनका अशीर्वाद लेना. यह मुझे अपना कर्तव्य लगता है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जो फर्स्ट राउंड हुआ, तो मैंने किसी दोस्त से कहा था कि पहले राउंड में ये हमारे खिलाफ जो लोग मोर्चा लगा रहे हैं, बैठने की कोशिश कर रहे हैं, पहले राउंड में वो पस्त हो गए. और कल मैंने देखा दूसरे राउंड में ये ध्वस्त हो चुके हैं. यानी पहले लोगों ने पस्त कर दिया, अब ध्वस्त कर दिया.’
.
Tags: Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 13:51 IST