मटक-मटक कर चल रही थी ‘बुर्का वाली’, बनाया था मालामाल होने का प्लान, पहुंच गई बॉस के केबिन में और फिर…
/
/
/
मटक-मटक कर चल रही थी ‘बुर्का वाली’, बनाया था मालामाल होने का प्लान, पहुंच गई बॉस के केबिन में और फिर…
मटक-मटक कर चल रही थी ‘बुर्का वाली’, बनाया था मालामाल होने का प्लान, पहुंच गई बॉस के केबिन में और फिर…
चेन्नई. नौकरी चली गई और जिंदगी में बुरे दिनों की ऐसी लहर शुरू हुई घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया. परिवार और अपनी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक करने के लिए के लिए ऐसा प्लान बनाया जिससे उसकी जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर आ सके. सब कुछ उसके प्लान के मुताबिक था पर पुलिस को उसकी मटक-मटक कर चलने वाली चाल पर शक हुआ. फिर उसके साथ वो ही हुआ जो हर आरोपी के साथ होता है.
बताया जा रहा है कि 40 साल के कार्तिकेयन की नौकरी चली गई तो उसने भेष बदलकर पूर्व बॉस को लूटने की योजना बनाई. इसके लिए वह बाजार जाकर बुर्का लेकर आया और उसे पहनकर अपने पुराने ऑफिस चला गया. यहां उसने वारदात को अंजाम दे दिया लेकिन जैसे ही वहां से निकलकर सड़क पर आया तो पुलिस को उसकी चाल पर शक हुआ.जिसके बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
कार्तिकेय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी?
बताया जा रहा है कि कार्तिकेय बुर्का पहनकर अपने पुराने ऑफिस में जाकर बॉस के केबिन में घुस गया. यहां पर उसने एक्स बॉस के केबिन से डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए. कृष्णागिरी के पिल्लाकोट्टई के निवासी कार्तिकेयन, माधवरम के थट्टन कुलम में स्थित एक निजी फर्म में तीन साल तक नौकरी की थी. पिछले साल, कार्तिकेयन ने नौकरी छोड़ दी क्योंकि उसे लगा कि उसकी तनख्वाह उसके परिवार को चलाने के लिए पूरी नहीं पड़ती है. कंपनी से सैलरी बढ़ाने को कहा जब यह नहीं हुआ तो उसने नौकरी छोड़ दी.
कैसे पकड़ा गया?
कार्तिकेय पर नौकरी जाने के बाद दवाब बढ़ता चला गया क्योंकि घर का खर्चा चलाने के लिए पैसा नहीं था. फिर कार्तिकेयन ने अपने एक्स बॉस को लूटने की योजना बनाई. सोमवार को, कार्तिकेयन ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना और अपने पुराने ऑफिस में एंट्री की. इसके बाद उसने 1 लाख 47 हजार रुपये कैश चोरी किया. इतना ही नहीं 8836 के चेक भी चुरा लिए.
जब कार्तिकेयन माधवरम बस टर्मिनस की ओर जा रहा था, तो पुलिस को कुछ गड़बड़ लगी और उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की. पुलिस ने पाया कि बुर्के के नीचे एक आदमी था जिसके पास चोरी का नकद और चेक थे. माधवरम पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्तिकेयन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Tags: Crime News, OMG News
FIRST PUBLISHED :
October 30, 2024, 19:15 IST