संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन मऊगंज को मान्यता और संबद्धता प्रदान कर दी गई है। इसी कड़ी में आज सेलिब्रेशन गार्डन मऊगंज में विधायक प्रदीप पटेल की मौजूदगी में एक विशेष बैठक बुलाई गई।
.
आगामी दिनों में प्रतियोगिता होगी आयोजित
बैठक में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बताया कि क्रिकेट के विकास के लिए कॉलेज, स्कूल और क्लब-स्तरीय लेदर वॉल क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। जिससे क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे खेलने के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।
खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क प्रैक्टिस की होगी व्यवस्था
मऊगंज जिला के सभी किकेट खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। अक्टूबर माह के अंत में जिला स्तरीय अंडर 14 वर्ष और 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों का क्रिकेट टीमों में चयन किया जाना है। जिससे जिले की प्रतिभाएं आगे आकर जिले का नाम रोशन करें।
इनकी रही उपस्थित
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल,चेयरमैन आशुतोष गुप्ता (सोनू), अभिलाष अवधिया, सचिव संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता उपस्थित रहे हैं।