रांचीः झारखंड में पेयजल स्वच्छता विभाग में करोड़ों के घोटाला मामले में ईडी ने सोमवार को राज्य में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये ठिकाने IAS मनीष रंजन के सहयोगियों से संबंधित ठिकाने हैं। इसके अलावा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई और अन्य करीबियों के ठिकाने पर भी छापेमारी की सूचना है। ईडी की टीम सभी ठिकानों पर छानबीन में जुटी है, फिलहाल इस छापेमारी को लेकर जांच एजेंसी की ओर से किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है।
20 ठिकानों पर हो रही है छापेमारी
ईडी की टीम सोमवार को सुबह एक साथ रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड में विजय अग्रवाल के आवास सहित कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा हरमू में भी छापेमारी की जा रही है। ईडी की टीम ने आईएएस मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
बताया गया है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम यह छापेमारी कर रही है।
जल जीवन मिशन में हुए घपले को लेकर पिछले दिनों हजारीबाग में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सवाल उठाए थे। वहीं इस योजना में अनियमितता की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी।