Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home भोपाल टुडे-22 अक्टूबर, आपके काम की हर जानकारी:श्रीरामलीला उत्सव में आज लीला-नाट्य और लंका दहन की प्रस्तुति होगी

भोपाल टुडे-22 अक्टूबर, आपके काम की हर जानकारी:श्रीरामलीला उत्सव में आज लीला-नाट्य और लंका दहन की प्रस्तुति होगी

by
0 comment

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

दिवाली पर चल रहीं ये स्पेशल ट्रेनें

  • दिवाली पर घर जाना है। ट्रेनों में भीड़ है, तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
  • फेस्टिव सीजन के चलते ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसी के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन पुणे-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 01415 और 01416) और उधना-बरौनी (गाड़ी संख्या 09067 और 09068) चलाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • अगर आप 18 से 28 अक्टूबर के बीच कटनी,जबलपुर, सिंगरौली की ओर रेल यात्रा करने जा रहे हैं, तो जान लीजिए जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग वर्क के चलते रेलवे ने जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों को अलग-अगल तारीखों पर निरस्त किया है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

दीपोत्सव

  • मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की और से इन दिनों गौहर में दीपोत्सव मेला शुरू किया गया है। यहां मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 55 कारीगर शामिल हुए हैं, यहां कई तरह के होम डेकोरेटिव आइटम्स खरीदे जा सकते हैं। यह दीपोत्सव मेला 30 अक्टूबर तक चलेगा।

श्रीरामलीला उत्सव

  • रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर 18 से 24 अक्टूबर तक श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों पर आधारित श्री रामलीला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आज हिमांशु द्विवेदी के निर्देशन में निषादराज गुह्य लीला-नाट्य और बालि वध एवं लंका दहन की प्रस्तुति होगी प्रस्तुति होगी।

चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय चित्रकार की प्रदर्शनी में इस बार चित्रकार संतोषी श्याम के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह चित्र प्रदर्शनी 30 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस

    बीए-बीसीए में 23 अक्टूबर तक ऑफलाइन एडमिशन

    • प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले बीबीए और बीसीए कोर्सेस में 23 अक्टूबर तक ऑफलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने बीबीए और बीसीए एआईसीटीई कोर्सेस के लिए प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड किए जाने की अनुमति दी है। इस संबंध में सभी अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालकों और संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत सभी संबंधित कॉलेजों को रोज प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड करना अनिवार्य होगा।

    आपके काम की जरूरी लिंक्स

    Leave a Comment

    About Us

    Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

    @2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

    Adblock Detected

    Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.