हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाभैंस का मालिक कौन? दो राज्यों में मचा घमासान, पता लगाने के लिए DNA टेस्ट की मांग
Buffalo Dispute: मामला है कर्नाटक के बोम्मानहल और आंध्र प्रदेश के मेदेहल गांव का. गांव के लोग ये दावा कर रहे हैं कि ये भैंस उनकी है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस भैंस को कोई पालने वाला था ही नहीं
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 03 Jan 2025 04:37 PM (IST)
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है. (फाइल फोटो)
Buffalo Dispute: आंध्र प्रदेश और कर्नाटक बॉर्डर के बीच स्थित दो गांवों में एक भैंस को लेकर विवाद छिड़ गया. अब विवाद इतना बढ़ गया दोनों गावों के लोगों ने भैंस का डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर डाली. हालांकि, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक पुलिस ने इस मामले को बिना डीएनए टेस्ट के ही सुलझा दिया है.
ये मामला है कर्नाटक के बोम्मानहल और आंध्र प्रदेश के मेदेहल गांव के बीच का. दोनों गांव के लोग ये दावा कर रहे हैं कि ये भैंस उनकी है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस भैंस को कोई पालने वाला था ही नहीं बल्कि इसे तो इस महीने के अंत में होने वाले जातरा के दौरान बलि के लिए रखा गया था. जैसे ही ये बात पुलिस के पास पहुंची तो गांववालों ने मामले को सुलझाने के लिए डीएनए टेस्ट की डिमांड कर दी. गांववालों ने कहा कि भैंस का डीएनए टेस्ट उसकी मां के डीएनए के साथ मैच कराना चाहिए तो सारा सच सामने आ जाएगा.
घास चरते हुए भटक गई थी भैंस
हुआ कुछ यूं था कि जनवरी में होने वाले सकम्मादेवी मेले में इस भैंस की बलि चढ़ने वाली थी. इसके पहले उसे घास चरने के लिए छोड़ दिया गया था, लेकिन भैंस भटक गई थी और बाद में उसे आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित मेदेहल गांव में पाया गया. जब बोम्मानहल गांव के लोगों ने भैंस को वापस लाने की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया.
गांववालों को लगाई फटकार
मामला पुलिस के पास पहुंचा तो तनाव और बढ़ता चला गया. आंध्र प्रदेश की हलहारवी पुलिस ने मोका पुलिस के साथ मिलकर दोनों गांववालों के साथ बैठक की और कर्नाटक के गांववालों को सौंपकर मामले को सुलझा दिया तो वहीं आंध्र प्रदेश की ओर के ग्रामीणों ने पुलिस के निर्णय पर सहमति जताई. हालांकि, पुलिस ने दोनों गांववालों को फटकार भी लगाई कि वे तुरंत इस मुद्दे को खत्म करें.
यह भी पढ़ें- Government Regulations: विदेश यात्रा करने वालों के लिए भारत सरकार का बड़ा फैसला, निजी डेटा एकत्र करेगी सरकार
Published at : 03 Jan 2025 04:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘ये मनमाना है’, कांग्रेस के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ED को फटकार
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया बेहाल, पहली पारी में 185 रनों पर ढेर
तैमूर के नाम पर ट्रोल करने वालों को करीना-सैफ का जवाब, सुनकर हो जाएगी बोलती बंद
दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने राजधानी को दिया 4300 करोड़ का तोहफा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
स्वाति तिवारीस्तंभकार