Namo Bharat: भूल जाएंगे मेट्रो… नमो भारत कॉरिडोर की खूबसूरती देखकर आपको भी होगा गर्व
Namo Bharat Rapid Rail: आपमें से ज्यादातर लोगों ने मेट्रो में सफर किया होगा, लेकिन जब आप नमो भारत कॉरिडोर की तस्वीरें देखेंगे तो यकीन मानिए मेट्रो को भूल जाएंगे. इसका लुक इतना शानदार है कि आपको भी देखकर गर्व होगा. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. शाम 5 बजे से इस पर यात्री भी सफर कर पाएंगे. आइए देखते हैं इस कॉरिडोर की मनमोहक तस्वीरें.
01
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे. वैसे तो साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर का कॉरिडोर तैयार है, जिसमें 9 स्टेशन हैं. नए फेज के जुड़ जाने से इस कॉरिडोर की लंबाई 55 किलोमीटर तक हो जाएगी और स्टेशनों की संख्या भी 11 होगी.
02
हर 15 मिनट पर नमो भारत ट्रेनें गुजरेंगी. न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैन्डर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है. इस सेक्शन के खुल जाने से मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ गया है.
03
यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ़ 40 मिनट में सफर कर पाएंगे. अब तक 50 लाख से अधिक यात्री नमो भारत ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं. कॉरिडोर के बाकी बचे हुए सेक्शन, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है.
04
जो नया फेज शुरू हो रहा है, उसमें आधा हिस्सा यानी 6 किलोमीटर अंडरग्राउंउ है. आनंद विहार स्टेशन भी अंडरग्राउंड ही होगा. यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड भी चलाई जाएंगी. दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है.
05
नमो भारत स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यात्री सीधे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो पर उतर सकें. आनंद विहार स्टेशन नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है. यात्री यहां से मेरठ साउथ की यात्रा महज 35 मिनट में तय कर सकेंगे.
06
आनंद विहार, कौशांबी आईएसबीटी, मेट्रो की पिंक और ब्लू लाइन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और सिटी बस स्टैंड इससे सीधे कनेक्ट होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार स्टेशन को ग्राउंड लेवल से महज 8 मीटर की गहराई पर बनाया गया है. इसका निर्माण आनंद विहार से गुजरने वाली मेट्रो लाइनों के बेसमेंट के नीचे से किया गया है.
07
न्यू अशोक नगर स्टेशन को 90 मीटर लंबे एफओबी के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ जोड़ा गया है. यात्री स्टेशन से बाहर सड़क पर निकले बिना ही मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंच सकेंगे. यही कारण है यह स्टेशन मेरठ से नोएडा तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस स्टेशन से यात्री महज 40 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच सकेंगे.