Jharkhand School Time: भीषण गर्मी से मिली राहत, अब फिर से खुलेंगे झारखंड के स्कूल, जानें नया टाइम टेबल
/
/
/
Jharkhand School Time: भीषण गर्मी से मिली राहत, अब फिर से खुलेंगे झारखंड के स्कूल, जानें नया टाइम टेबल
Jharkhand School Time: भीषण गर्मी से मिली राहत, अब फिर से खुलेंगे झारखंड के स्कूल, जानें नया टाइम टेबल
रांची. झारखंड में भीषण गर्मी से राहत के बाद केजी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल जल्द खुलेंगे. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुक्रवार को स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि KG से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी. बारिश से तापमान में गिरावट के बाद ये फैसला लिया गया है.
बता दें, झारखंड में बीते कुछ दिनों से अत्यधिक गर्मी और लू के चलते केजी से आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं, जबकि कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से 11:30 बजे तक संचालित करना का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन, अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब मौसम में परिवर्तन को देखते हुए झारखंड राज्य में सभी कोटे के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी प्राइवेट स्कूल में केजी से ऊपर की क्लास 13 मई 2024 के प्रभाव से अपने पूर्व निर्धारित समय पर शुरू किए जाएंगे.
जानें नया टाइम टेबल
गौरतलब है कि झारखंड में पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी व लू से लोग परेशान थे. चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी. इसे देखते हुए पहले स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया था. फिर हीट वेव के कारण केजी से आठवीं की कक्षाएं स्थगित करनी पड़ी और नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से 11:30 बजे तक संचालित की गयी थीं।
Tags: Heat Wave, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
May 10, 2024, 20:10 IST