अमेठी में पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस भरी तेज गर्मी से आखिरकार लोगों को राहत मिल ही गई। आज दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ले ली और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है। फिलहाल दोपहर से लगातार हो रही बारिश से अंधेरा छा गया है और दिन में ही
.
दरअसल पिछले दो दिनों से अमेठी में उमस भरी तेज गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से बेहाल हो चुका था। आज सुबह से चल रही तेज हवाओं से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। दोपहर करीब एक बजे अचानक आसमान मे गड़गड़ाहट शुरू हो गई और तेज बारिश होने लगी जो लगातार जारी है। बारिश से सूखे की तरफ बढ़ रही अमेठी में एक बार फिर किसानों की उम्मीदों को जगा दिया है। फिलहाल लगातार हो रही बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है।
किसानों की फसलों के लिए जीवनदायिनी
अमेठी में आज दोपहर से शुरू हुई तेज बारिश किसानों की फसलों के लिए जीवनदायिनी बनकर बरस रही है। जो किसान पानी के लिये परेशान थे उनकी खेतों में भी पानी आ गया है। जो किसान पानी के लिए वैकल्पिक साधनों की तलाश में थे अब उनको भी राहत मिलेगी।