Bhiwani-Mahendragarh Chunav Result 2024 LIVE: भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के राव दान सिंह आगे, धर्मबीर सिंह पिछड़े
/
/
/
Bhiwani-Mahendragarh Chunav Result 2024 LIVE: भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के राव दान सिंह आगे, धर्मबीर सिंह पिछड़े
हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के धर्मबीर सिंह आगे थे, मगर अब पिछड़ रहे हैं. कांग्रेस के राव दान सिंह लीड ले रहे हैं. भाजपा ने 2019 में जीते धर्मवीर सिंह को एक बार फिर मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने महेंद्रगढ़ से ही चार बार के विधायक राव दान सिंह को टिकट दिया है. धर्मबीर जाट समुदाय से आते हैं और राव दान सिंह यादव हैं. महेंद्रगढ़ सीट पर यादव और भिवानी में जाट वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. यह इलाका कभी चौधरी बंसीलाल का गढ़ माना जाता था.
2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ दो अलग-अलग सीटें थीं. मगर 2008 में हुए परिसीमन के बाद इन दोनों सीटों को मिलाकर एक कर दिया गया. 2014 में मोदी लहर में भाजपा ने कांग्रेस को हरा दिया. धर्मबीर सिंह को 63 फीसदी वोट मिले थे जबकि श्रुति चौधरी को सिर्फ 25 फीसदी मत प्राप्त हुए थे. तीसरे नंबर पर जननायक जनता पार्टी (JJP) की स्वाती यादव रही थीं, जिन्हें 84,956 हजार मत मिले थे. धर्मबीर सिंह 2019 में दूसरी बार चुने गए थे. दोनों बार उन्होंने श्रुति चौधरी को हराया था.
क्या कहता है समीकरण
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कुल 15,66,494 मतदाता हैं. इनमें जाट और यादव मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.भिवानी में जाट तो महेंद्रगढ़ में यादव वोटर अच्छी खासी तादात में हैं. जिस ओर ये दोनों जाते हैं, मुकाबला उधर ही हो जाता है. महेंद्रगढ़ की 4 विधानसभा सीटों में से 3 भाजपा और एक सीट कांग्रेस के पास है. वहीं भिवानी की 3 सीटों में से 2 भाजपा और एक कांग्रेस के पास है. इसे अहिरवाल का इलाका भी माना जाता है और कहते हैं कि जिस ओर यादव इस बार जाएगा, जीत उसी की होगी. इसलिए सभी दलों ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है.
FIRST PUBLISHED :
June 4, 2024, 24:02 IST