भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कन्या छात्रावास अधीक्षिकाओं को कार्य में लापरवाही बरते पर हटाया है। वहीं कलेक्टर के आदेश पर पद मुक्त किए जाने के बाद भी प्रभारी शिक्षिका काे चार्ज नहीं दिया जा रहा था। जिसकी शिकायत किए जाने पर कलेक्टर ने निलंबित करने
.
जारी आदेश में बताया गया कि शासकीय कन्या छात्रावास क्रमांक 2 की प्रभारी अधीक्षिका पूनम भदौरिया को पूर्व में उनकी मूल संस्था शासकीय प्राथमिक विद्यालय मूंगाराम सिंह का पुरा में भेजने के आदेश जारी किए गए थे। छात्रावास का प्रभार शिक्षिका रक्षा कुशवाह को सौंपने के आदेश देने के बाद भी पूनम भदौरिया द्वारा उन्हें संस्था का चार्ज नहीं दिया गया। इस मामले में शिकायत सामने आने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश की अव्हेलना करने पर शिक्षिका पूरम भदौरिया को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।
इसी प्रकार से कलेक्टर द्वारा शासकीय सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मेहगांव की प्रभारी अधीक्षिका रानी प्रीति पवैया को कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया गया है। इसके अलावा शासकीय जूनियर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ऊषा सुमन को कर्तव्यस्थल पर अशोभनीय व्यवहार और मारपीट करने की शिकायत पर कलेक्टर ने प्रभार छीनते हुए निलंबित कर दिया है। इन दोनों ही छात्रावास का प्रभार शासकीय शिक्षिका उर्मिला निगम को सौंपा गया है।