भिंड के गोल मार्केट पर चार बदमाशों ने गुरुवार की रात करीब नौ बजे जमकर उत्पात मचाया। इन बदमाशों ने घर से दूध पीने निकले दो युवकों पर हमला बोल दिया। इस बात की सूचना लगते ही चीता मोबाइल टीम मौके पर पहुंच गई। इस पर भी आरोपी नहीं माने। आरोपियों के हौसले इ
.
पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। वही तीन आरोपी मौके से भाग गए। सभी आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले की प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक किला गेट के पास रहने वाले अरूण बाल्मीकि और सौरभ बाल्मीकि घर से दूध पीने के लिए जा रहे थे तभी इन दोनों युवकों को आदिल खान, मुकब्ल खा, शाहिल खान और लड्डू ने घेर लिया। चारों बदमाशों ने दोनों युवकों की लाठी डंडे बेल्टों से जमकर पिटाई की इसके साथी चारों इनको ने मार्केट में उत्पाद मचाना शुरू कर दिया।
बदमाशों की यह हरकत को देखकर व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद करना शुरू कर दी। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी इस पर चीता मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे जवानों ने इन चारों आरोपियों को खदेड़ा चाहा। तब तक उनके और आरोपियों के समर्थक आ गए। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए सौरभ को अपनी बाइक पर बैठकर लाने का प्रयास किया। इस पर आदिल और मुकब्ल ने पुलिस से झूमाझटकी कर पीड़ित को उतारने का प्रयास किया।
इधर घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस का वाहन जवानों को लेकर पहुंच गया। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को दबोच दिया है।.मौके से तीन आरोपी भागने में सफल रहे।
मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सौरभ को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से सीधा ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं अरुण भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।