भारत के वो कौन से राज्य, जहां सबसे ज्यादा महिलाएं पीती हैं शराब? छत्तीसगढ़-झारखंड लिस्ट में कहां!
भारत के असम में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं. यह पारंपरिक तौर पर उनकी लाइफ का हिस्सा है. आइए जानते हैं, देश के टॉप-7 राज्यों के बारे में जहां, महिलाएं शराब पीती हैं.
01
शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है… ये चेतावनी भले ही कितनी दी जाए, लेकिन इसका उन लोगों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता, जो इसके आदी होते हैं. उन्हें तो किसी भी कीमत पर चाहिए ही चाहिए. हाल के वर्षों की बात की जाए, तो पुरुषों की तरह शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. कई बार महिलाएं नशे में धुत सड़क पर गिरती पड़ती देखी जाती हैं.
02
लेकिन अगर कोई आपसे पूछे कि किस राज्य में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं, तो शायद ही इसका जवाब आपके पास होगा. मगर हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक सर्वे रिपोर्ट पेश की. इससे पता चला कि असम में भारत के सभी राज्यों में सबसे अधिक शराब की खपत होती है. यहां उन राज्यों की सूची दी गई है जहां महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं…
03
असम: असम में 15-49 वर्ष की लगभग 26.3% महिलाएं शराब पीती हैं. यह प्रतिशत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना में अधिक है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 यह संख्या 7.5% था, जो बढ़कर एनएफएचएस-4 में 26.3% हो गया है.
04
मेघालय: दूसरे नंबर पर मेघालय है. यहां 15-49 वर्ष की आयु वर्ग की लगभग 8.7% महिलाएं शराब पीती हैं. हालांकि, यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 1.2% से काफी ज्यादा है. वहां लगभग हर मार्केट में आपको यह नजारा आम दिखेगी.
05
अरुणाचल प्रदेश: यहां शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या एनएफएचएस-3 में 33.6% थी, लेकिन एनएफएचएस-4 में यह आंकड़ा काफी कम होकर 3.3% हो गया है. हालांकि, इस राज्य में रहने वाले 15-49 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 59% पुरुष शराब पीते हैं. यह देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है.
06
सिक्किम: सिक्किम राज्य में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 में 19.1% था, लेकिन एनएफएचएस-4 में यह घटकर 0.3% हो गया है. यह बदलाव आश्चर्यजनक है.
07
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में एनएफएचएस-3 में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या 11.4% थी, जबकि एनएफएचएस-4 में यह संख्या घटकर 0.2% हो गई है. आंकड़े बताते हैं कि शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी से गिरावट आई है.
08
झारखंड: एनएफएचएस-3 सर्वे में झारखंड शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या 9.9% थी, लेकिन एनएफएचएस-4 में यह आंकड़ा काफी कम होकर 0.3% हो गया है. इससे पता चलता है कि इस राज्य में महिलाओं के बीच शराब की खपत बहुत कम है।
09
त्रिपुरा: नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, त्रिपुरा में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. एनएफएचएस-3 में त्रिपुरा राज्य में महिला शराबियों की खपत का प्रतिशत 9.6% थी, लेकिन एनएफएचएस-4 में यह प्रतिशत घटकर 0.8% हो गया है.