Monday, March 3, 2025
Monday, March 3, 2025
Home इंडिया ‘भाग भी नहीं सके, मिला दूसरा जन्म’, चमोली एवलांच हादसे में बचे मजदूरों ने सुनाई खौफनाक आपबीती

‘भाग भी नहीं सके, मिला दूसरा जन्म’, चमोली एवलांच हादसे में बचे मजदूरों ने सुनाई खौफनाक आपबीती

by
0 comment

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘भाग भी नहीं सके, मिला दूसरा जन्म’, चमोली एवलांच हादसे में बचे मजदूरों ने सुनाई खौफनाक आपबीती

‘भाग भी नहीं सके, मिला दूसरा जन्म’, चमोली एवलांच हादसे में बचे मजदूरों ने सुनाई खौफनाक आपबीती

Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में फंसे 50 श्रमिकों को बचा लिया गया है. बर्फ में फंसे लोगों ने बताया कि कैसे वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे.

By : पीटीआई- भाषा | Edited By: विक्रम कुमार | Updated at : 01 Mar 2025 11:37 PM (IST)

Uttarakhand Chamoli Glacier Burst: माणा के पास कंटेनर में रहने वाले 55 निर्माण श्रमिकों में से एक गोपाल जोशी हर दिन की तरह शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को सन्नाटे में लिपटी सुबह की उम्मीद में बाहर निकले, लेकिन उन्होंने बर्फ का सैलाब देखा जो तेज गति से उनकी ओर आ रहा था. इस क्षेत्र में सर्दियों में होने वाले हिमस्खलन ने अंततः उस स्थान को बर्बाद कर दिया, जहां वे काम कर रहे थे. मजदूर बर्फ की मोटी परत में फंस गए.

इस आपदा में 50 श्रमिकों को बचा लिया गया है, जबकि शनिवार (1 मार्च 2025) को उनमें से चार की मौत हो गई. चमोली जिले के नारायणबागर के मूल निवासी गोपाल जोशी पिछले कई महीनों से एक एक्सीलेटर मशीन संचालित कर रहे थे. यह समूह विजय इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कैंप में कार्यरत था.

‘बर्फ का सैलाब हमारी तरफ बढ़ा’

गोपाल जोशी ने याद करते हुए कहा कि यह सब एक झटके में हुआ. उन्हें सेना के ज्योतिर्मठ अस्पताल में अपने 22 सहयोगियों के साथ इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि मौसम पिछले कुछ दिनों की तरह ही खराब था. जोशी ने कहा, ‘‘बाहर बर्फ गिर रही थी. घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई होगी. जैसे ही हम कंटेनर से बाहर निकले, हमें तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी. जब हमने ऊपर की तरफ देखा तो एक हिम सैलाब हमारी तरफ बढ़ रहा था. मैं अपने साथियों को सचेत करने के लिए चिल्लाया और वहां से भागा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहां पहले से ही कई फुट बर्फ जमी हुई थी, जिसकी वजह से हम तेजी से भाग नहीं सकते थे. दो घंटे बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान हमें बचाने आए.’’ जोशी और उनके साथियों को शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर से माणा से ज्योतिर्मठ लाया गया, जहां उन्हें सेना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उनके सिर पर मामूली चोट आई और सीने में दर्द था.

लोडर मशीन के पीछे भागे मजदूर

हिमाचल प्रदेश के विपिन कुमार की पीठ में चोट लगी. उन्होंने बताया कि वे करीब 15 मिनट तक बर्फ में दबे रहे. उन्होंने कहा कि जब हिमस्खलन रुका, तब वह बर्फ बाहर निकल पाए.’’ उन्होंने कहा कि यह उनका दूसरा जन्म है. मनोज भंडारी नामक एक अन्य मजदूर ने बताया कि वे चोटी से बर्फ के पहाड़ के खिसकने से जागे. उन्होंने कहा, “मैं सभी को सचेत करने के लिए चिल्लाया और खुद को बचाने के लिए पास में खड़ी लोडर मशीन के पीछे भागा.’’

मथुरा के तीन मजदूरों ने बताया कि हिमस्खलन से बचने की उनकी कोशिश कई फुट बर्फ के कारण बाधित हुई. पंजाब के अमृतसर के जगबीर सिंह ने बताया कि वे और उनके साथी बद्रीनाथ की ओर भागे. बचाए गए और यहां सेना के अस्पताल लाए गए 19 लोगों में से अधिकांश के शरीर पर चोटें आई थीं. इनमें से दो को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा गया. मजदूरों ने बताया कि वे सड़क किनारे लगाए गए पांच कंटेनर में रह रहे थे. घटनास्थल पर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के 55 मजदूर थे, जिन्हें जीआरईएफ ने अनुबंधित किया था.

ये भी पढ़ें : ‘चार मजदूरों की पता चली लोकेशन, कल तक हो जाएंगे रेस्क्यू’, तेलंगाना टनल हादसे पर आबकारी मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

Published at : 01 Mar 2025 11:37 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुआ शिक्षा मंत्री पर हमला! टीएमसी का प्रदर्शन, SFI पर लगाए गंभीर आरोप

जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुआ शिक्षा मंत्री पर हमला! टीएमसी का प्रदर्शन, SFI पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

'ओवैसी को चांद-तारे देखने हैं तो यूपी आएं', AIMIM चीफ के बयान पर भड़के योगी के मंत्री

‘ओवैसी को चांद-तारे देखने हैं तो यूपी आएं’, AIMIM चीफ के बयान पर भड़के योगी के मंत्री

Oscars 2025 Winner Prediction: किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?

किसे मिल सकता है बेस्ट एक्टर का ऑस्कर, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नए कोच के नाम पर लग गई मुहर?

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नए कोच के नाम पर लग गई मुहर?

ABP Premium

वीडियोज

CM Yogi Statement: 'कठमुल्ला' पर कोहराम...सीएम योगी पर भड़के 'भाईजान' | Asaduddin Owaisi | ABPSandeep Chaudhary: आर्थिक सुनामी की आहट...'विश्वगुरु' बनेगा भारत? | Share Market Crash Reason | ABPTop News: बड़ी खबरे फटाफट | Delhi Politics | Rekha Gupta | BJP | Chamoli Avalanche | UttarakhandUttarakhand Avalanche: कुदरत का कहर, माणा में टूटा ग्लेशियर! | Weather Update

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

You Might Be Interested In

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.