भागते हुए थाने पहुंची पत्नी, पुलिस से बोली पति को मर्द पसंद हैं, और मेरे जेठ हर रात…
Viral News: गांधीनगर की एक महिला ने पुलिस कंप्लेन कराया है. पति पर समलैंगिक होने का आरोप लगाया है. पुलिस से उसने बताया …अधिक पढ़ें
- News18Hindi
- Last Updated :
Viral News: शादी के बाद लड़का-लड़की को साथ जीवन गुजारने की सपने संजोए रखते हैं. लेकिन, कभी कभार छोटी सी घटना पूरी जीवन तबाह कर देती है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर से चौंकाने वाली खबर आ रही है. इसमें 2.5 साल पहले शादी करके आई लड़की ने शिकायत दर्ज कराया कि उसका पति शादी वाले दिन से ही उससे दूर-दूर रहने लगा था. वहीं, परिवार वाले मुझे परेशान करने लगे थे. साथ ही जेठ भी मेरे साथ अश्लील हरकत करता था.
29 साल की लड़की ने मंगलवार को गांधीनगर महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने शिकायत में लिखा कि उसका पति समलैंगिक था और वह सालों से इस बात को छुपाए रखा. शिकायतकर्ता एक कॉरपोरेट कंपनी में काम करती है. उसने एफआईआर में बताय कि उसने 5 फरवरी, 2022 को कलोल के एक व्यक्ति से शादी की. शादी के तुरंत बाद, उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज को लेकर तानें मारने लगे थे. साथ ही ससुराल वालों ने उसे कभी भी वॉशिंग मशीन का उपयोग नहीं करने दिया. मुझे हाथ से कपड़े धोने पर मजबुर कर दिया था.
लड़की ने एफआईआर में बताय कि जब भी वह बीमार पड़ती थी, तो उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय उसके मायके छोड़ दिया जाता था. उसके पति के बड़े भाई को पता था कि उसका पति समलैंगिक है. हमारी शादी अधूरी थी यानी कि हमारे बीच कभी शारीरिक संबंध नहीं बना, ये बात मेरे जेठ को पता नहीं थी. कथित तौर पर वह लगातार मेरे साथ छेड़छाड़ करता था. जेठ ने मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की. वह कहा करता था कि वह गर्भ धारण करने में मदद करेगा.
महिला ने बताया कि अधूरी शादी ने उसे अपने पति के व्यवहार पर शक करने पर मजबूर कर दिया. जब उसने अपने पति से इस विषय पर बात की, तो उसने स्टील की पानी की बोतल से हमला कर दिया. मुझे किसी तरह पता चला कि पति के कई समलैंगिक संबंध हैं. जब उसने इस बारे में उससे पूछा तो उसने उसे और परेशान करना शुरू कर दिया. उसने आखिरकार गांधीनगर महिला पुलिस से संपर्क किया और अपने पति और चार ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, और मारने की शिकायत दर्ज कराई.
Tags: Ajab Gajab, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 7, 2024, 14:58 IST