भाई दूज पर मैनग्रोव संरक्षण का अनोखा प्रयास, पेड़ को टीका और वस्त्र लगाकर की आरती
भाई दूज पर मैनग्रोव संरक्षण का अनोखा प्रयास, पेड़ को टीका और वस्त्र लगाकर की आरती
पश्चिम बंगाल: सागर द्वीप में मैनग्रोव पौधों पर अनोखा भाई दूज मनाया गया. कई महिलाओं ने मैनग्रोव के बाइन पेड़ों पर चंदन का टीका लगाया, उन्हें नई साड़ी पहनाई और गीत गाए. यह कार्यक्रम भाई दूज के अनुष्ठान का हिस्सा था, जिसमें इन पेड़ों को भाई की तरह स्नेह और सम्मान दिया गया. चंदन का टीका लगाने के बाद महिलाओं ने मैनग्रोव पेड़ों को गले लगाकर मित्रता का प्रतीक बनाया. इसके बाद उन्होंने दोस्ती के गीत गाए, जिसमें भाव था, “ओ साथी, मुझे भी तेरी तरह दिल की बात कहने का मन करता है.” यह गीत उनके मैनग्रोव से गहरे जुड़ाव को प्रदर्शित करता है.
मैनग्रोव संरक्षण के प्रति उत्साह
अन्य महिलाओं को भी मैनग्रोव संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और मैनग्रोव पेड़ों के चारों ओर घेरा बनाकर गाने गाए. गीत का संदेश था, “हाथ थामो, वादा करो कि हम सदा दोस्त बनकर रहेंगे और दोस्ती की मर्यादा बनाए रखेंगे.”
जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
महिलाओं ने मैनग्रोव संरक्षण और जागरूकता से संबंधित पोस्टर भी हाथों में लेकर मुरिगंगा नदी के किनारे रैली निकाली. इसके बाद, वे नदी के किनारे जाकर ज्वार के पानी में खड़े होकर एक विशाल बाइन पेड़ को नई साड़ी पहनाकर रंग-बिरंगे वनफूलों की माला और चंदन का टीका अर्पित किया.
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
महिलाओं की इस अनोखी सोच और मैनग्रोव संरक्षण की इस पहल को देखने के लिए नदी किनारे आसपास के गाँवों के सैकड़ों लोग जमा हुए. कार्यक्रम के दौरान मैनग्रोव की सुरक्षा और संरक्षण के इस प्रयास को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी उम्र की महिलाओं ने उलगान, शंख, और घंटे बजाकर माहौल को और विशेष बना दिया. मैनग्रोव संरक्षण के इस अनोखे प्रयास ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
Tags: Local18, Special Project, West bengal
FIRST PUBLISHED :
November 3, 2024, 23:37 IST