शहर के पास स्थित भरभड़िया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव के प्राचीन श्री नागराज मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चोरों ने जेवरात सहित मंदिर के दानपात्र में रखी लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। घटना को एक सप्ताह से अधिक का
.
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इन दिनों रोजाना गांव में करीब आधा दर्जन की संख्या में चोर आ रहे है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह खेत पर रात में कृषि कार्य करें या घर की रखवाली करें। चोरों के पास धारदार हथियार भी हैं, ऐसे में वह किसी गंभीर वारदात को भी अंजाम दे सकते है। ग्रामीणों की मांग है कि चोरों के आतंक से उन्हें निजात दिलाई जाए और मंदिर में हुई चोरी की घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाए।
गौरतलब है कि नागराजा मंदिर पर हुई चोरी की वारदात में चोरों ने भगवान के चांदी के छतर, नागदेव की प्रतिमा चोरी की है। इनका वजह करीब 4 किलो है। इतना ही नही चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी भी चुरा ली। ज्ञापन देने के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे पुलिस ने जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।