भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 1 जून को किशोरी गांव स्थित किराना की दुकान पर आलू प्याज लेने के लिए गई थीl दुकान पर मौजूद दुकानदार के साथ उसके दो साथी जबरन बगल स्थित कमरे में खींच ले गएl जहां तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और ब्लैक मेल करने के लिए वीडियो बना लियाl
पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी जान से मारने की दी धमकी
वहीं किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि किसी को जानकारी देने का अंजाम बुरा होगाl भयभीत किशोरी इसकी जानकारी किसी को नहीं दीl मनबढ़ युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, तो इसकी जानकारी परिजनों को हो गईl पीड़िता के पिता ने शिकायत की, तो आरोपी जान से मारने की धमकी दीl
पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दुकानदार आयुष व उसके साथी नमन व अरशद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।
युवकों ने किशोरी का वीडियो उसके मुंबई में रह रहे चाचा के मोबाइल पर भेज दिया। उन्होंने देखा तो घटना की जानकारी दी। जब बेटी से पूछा तो उसने पूरी बात बताई। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसएचओ संतोष सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।