Monday, February 24, 2025
Home देश भजनलाल सरकार ने फिर किए 22 IAS और 58 IPS के तबादले, 15 जिलों के एसपी बदले

भजनलाल सरकार ने फिर किए 22 IAS और 58 IPS के तबादले, 15 जिलों के एसपी बदले

by
0 comment

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने फिर किए 22 IAS और 58 IPS के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले, देखें सूची

भजनलाल सरकार ने बीते दिनों भी बड़ी संख्या में आईएएस के तबादले किए थे. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)
भजनलाल सरकार ने बीते दिनों भी बड़ी संख्या में आईएएस के तबादले किए थे. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले सूबे की भजनलाल सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 22 IAS और 58 IPS के तबादले कर दिए हैं. इनमें 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक और छह जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. आठ आईएएस और चार आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. आईपीएस की तबादला सूची का बड़े लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आईपीएस अजयपाल लांबा को जयपुर रेंज का आईजी लगाया गया है.

कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार आईएएस पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल, राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, डॉ. खुशाल यादव को संयुक्त सचिव वित्त कर विभाग और अरुण कुमार हसीजा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है.

चूरू, राजसमंद, ब्यावर और डीग के कलेक्टर बदले
वहीं बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलेक्टर, उत्सव कौशल को डीग कलेक्टर, डॉ. महेंद्र खड़गावत को ब्यावर कलेक्टर और अभिषेक सुराणा को जिला कलेक्टर चूरू लगाया गया है. जबकि अतुल प्रकाश को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खैरथल-तिजारा, सलोनी खेमका को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, मृदुल सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा भरतपुर और आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा धौलपुर के पद पर तैनाती दी गई है.

अनिल पालीवाल को ADG ट्रेफिक लगाया
राजस्थान सरकार ने इसके साथ ही 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं. इस सूची में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. वहीं कई उच्च पदों पर भी बड़ा फेरबदल किया गया है. सीनियर आईपीएस गोविंद गुप्ता DG जेल लगाया गया है. आईपीएस एस सेंगाथिर राजस्थान पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अनिल पालीवाल को ADG ट्रेफिक लगाया गया है.

आईपीएस कैलाश चन्द्र बिश्नोई DIG जेडीए होंगे
सरकार ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तीन एडिशनल पुलिस कमिश्नर और 1 डीसीपी को भी बदल दिया है. आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप अब जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम होंगे. डॉक्टर रामेश्वर सिंह जाट को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर बनाया गया है. योगेश दाधीच को एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है. बीकानेर एसपी रही तेजस्विनी गौतम अब जयपुर कमिश्नरेट में DCP पूर्व पर पदस्थापित की गई हैं. वहीं आईपीएस कैलाश चन्द्र बिश्नोई को DIG जयपुर विकास प्राधिकरण लगाया गया है.

इन जिलों के बदले गए हैं एसपी
तबादला सूची के अनुसार आईपीएस आनंद शर्मा को एसपी जयपुर ग्रामीण, राजन दुष्यंत को कोटपुतली-बहरोड़, राममूर्ति जोशी को जोधपुर ग्रामीण, अशरद अली को हनुमानगढ़, विनीत कुमार बंसल को प्रतापगढ़, श्याम सिंह को ब्यावर, संजीव नैन को अलवर, धर्मेन्द्र सिंह को भीलवाड़ा, हनुमान मीणा को कुचामन-डीडवाना और राजेन्द्र मीणा को बूंदी का एसपी लगाया गया है. इनके अलावा कावेन्द्र सागर को बीकानेर, वंदिता राणा को अजमेर, विकास सांगवान को टोंक, हरीशकंर को बालोतरा और सुजीत शंकर को एसपी कोटा ग्रामीण लगाया गया है.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

September 23, 2024, 07:04 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.