‘ब्लाउज खोलकर देख लो’…. प्रदीप मिश्रा के बाद वृंदावन के इस महामंडलेश्वर के बिगड़े बोल, मां सीता पर की टिप्पणी..
श्रीकृष्ण आराध्या राधा रानी पर विवादित टिप्पणी करने वाले महाशिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा का मामला अभी ठंडा ही हुआ था कि वृंदावन के एक और कथावाचक महामंडलेश्वर ने माता सीता के स्वरूप पर भद्दी टिप्पणी कर बवाल मचा दिया है. वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री राधा किशोरी धाम में रहने वाले महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज ने रामलीला में माता सीता और भगवान राम का किरदार निभाने वालों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची और धार्मिक भावनाएं भड़क गई हैं.
महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने अपनी कथा के दौरान कहा कि रामलीला में जो पात्र भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाते हैं वे सिगरेट शराब पीते हैं. इंद्रदेव यहीं नहीं रुके , उन्होंने आगे कहा कि, हम सबने देखा है, जाओ जाके ब्लाउज खोलकर देख लो, ये सीता नहीं पूरा कुंभकर्ण है.
ये भी पढ़ें
चलते-फिरते गिर पड़े व्यक्ति, कैसे समझें आ गया हार्ट अटैक? कब दें CPR? एम्स के डॉ. ने बताए 3 संकेत
मच गया बवाल, मांगी माफी
इंद्रदेव की कथा के इस वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. लोग इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि मामले को बढ़ता देख इंद्रदेव महाराज ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी और कहा कि जो उन्होंने बचपन में देखा उसे ही लोगों को व्यास पीठ से बता रहे थे, उनका लक्ष्य भगवान का अपमान करना या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
संगठनों में आक्रोश, एफआईआर की मांग
हालांकि इंद्रदेव महाराज की माफी से धार्मिक संगठनों के लोग खुश नहीं है और उन्होंने महामंडलेश्वर के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
हरियाणा के साथ ही अन्य संगठनों ने कहा कि महाराज ने पहले भी पैरों पर सतिया और धार्मिक चिह्न बनवाकर धर्म के खिलाफ काम किया है, वहीं अब माता सीता और भगवान राम के स्वरूपों के प्रति बेहद अमर्यादित टिप्पणी की है. यह माफी के काबिल नहीं है, इसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Tags: Ayodhya Ram Sita Vivah, Mathura news, Ramlila Live, Vrindavan
FIRST PUBLISHED :
July 27, 2024, 16:17 IST