बोरे में भरकर लाए ‘नोट’और शिक्षा मंत्री के घर के बाहर लगे लुटाने, NSUI का ये कैसा प्रदर्शन?
/
/
/
बोरे में भरकर लाए ‘नोट’और शिक्षा मंत्री के घर के बाहर लगे लुटाने, NSUI का ये कैसा प्रदर्शन?
नई दिल्ली. नीट परीक्षा के पेपर लीक का मामला आज तूल पकड़ता दिख रहा है. यह पूरा मामला इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में है. मगर इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर एनएसयूआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर नकली नोटो के साथ विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के लोग बोरे में में नकली नोट भरकर लाए थे और उसे लुटाकर नारेबाजी करने लगे. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर पैसों की गड्डी फेंककर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया.
एनएसयूआई ने नारेबाजी की और कहा कि ‘कोचिंग संस्थानों व बच्चों से पैसे लेकर पेपर लीक करना बंद करें. धर्मेंद्र प्रधान बोले जितने पैसे चाहिए एनएसयूआई देने को तैयार है, बस छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करें और एनटीए को को बैन करें.’ विरोध प्रदर्शन के दौरान वरुण चौधरी समेत कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
Tags: Dharmendra Pradhan, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED :
June 20, 2024, 13:22 IST