Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home देश बॉस से परेशान होकर छोड़ी नौकरी, बनाने लगीं वीडियो, अब हैं स्टार्टअप फाउंडर

बॉस से परेशान होकर छोड़ी नौकरी, बनाने लगीं वीडियो, अब हैं स्टार्टअप फाउंडर

by
0 comment

Startup Founder Success Story: नौकरी छोड़कर अपना काम शुरू करना आसान नहीं होता है. लेकिन मन में कुछ करने की चाह हो तो इंसान रिस्क लेने से नहीं डरता है. फेमस कॉन्टेंट क्रिएटर हर्षिता गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने कॉमेडी वीडियोज़ के झंडे गाड़ने के बाद अब बिजनेस की दुनिया में भी एंट्री कर ली है. यह सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पढ़िए ऑन्त्रेप्रेन्योर हर्षिता गुप्ता का खास इंटरव्यू.

01

Instagram

Startup Founder Success Story: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली यह लड़की देशभर में मशहूर है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं. बेस्ट फ्रेंड सीरीज हो या पापा-बेटी के वीडियो, इस कॉन्टेंट क्रिएटर का हर वीडियो रिलेटेबल होता है. लोग इससे जुड़ाव महसूस करते हैं. हम बात कर रहे हैं हर्षिता गुप्ता की. बिजनेसमैन नीरज गुप्ता और टीचर नीलम गुप्ता की बेटी हर्षिता सोशल मीडिया की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. अब वह कॉमेडी वीडियो क्रिएटर के साथ ही ऑन्त्रेप्रेन्योर के तौर पर भी अपनी नई पहचान बना चुकी हैं.

02

Instagram

Harshita Gupta Instagram: हर्षिता गुप्ता ने लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज से स्कूलिंग कंप्लीट की है. उसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से बैचलर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने रेड एफएम लखनऊ में प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय उन्हें 24000 रुपये सैलरी मिलती थी. लेकिन वहां के टॉक्सिक वर्क कल्चर की वजह से वह परेशान रहने लगी थीं और सिर्फ 6 महीने में ही जॉब छोड़ दी थी. फिर जॉकी के तौर पर रेडियो मिर्ची जॉइन किया था. वहां बॉस के कहने पर वीडियो बनाने शुरू किए. शुरू में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन फिर कैमरे के साथ गजब दोस्ती हो गई.

03

Instagram

Harshita Gupta Chikankari Hues: फोर्ब्स ने हर्षिता गुप्ता को टॉप 100 कॉन्टेंट क्रिएटर्स में 9वें नंबर पर रखा है. जो काम उन्होंने मजबूरी में शुरू किया था, अब वही उनकी पहचान बन गया है. लेकिन वह इतने में ठहरने वाली नहीं थीं. उन्हें आगे बढ़ना था. इसीलिए दिसंबर 2023 में श्रेय छाबड़ा से शादी करने के बाद उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की. लखनवी लड़की वहां की मशहूर चिकनकारी से काफी इंफ्लुएंस्ड थी. हर्षिता ने अपनी शादी में भी चिकनकारी का बेहद खूबसूरत लाल लहंगा पहना था. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद ही उन्हें समझ में आया कि वह चिकनकारी की दुनिया में अपनी कारीगरी दिखा सकती हैं.

04

Instagram

Female Entrepreneur Success Story: हर्षिता के पिता और भाई बेशक बिजनेस रन करते हैं लेकिन उनके और उनके पति श्रेय छाबड़ा के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया था. सोशल मीडिया कॉन्टेंट के साथ चिकनकारी का बिजनेस शुरू करना आसान नहीं था. लेकिन दोनों ने अपने डेडिकेशन, एफर्ट और प्लानिंग के साथ Chikankari Hues की शुरुआत की. हर्षिता गुप्ता कहती हैं कि इंडिपेंडेंट कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के बाद अब वह नौकरी वाली दुनिया में वापस नहीं जा सकती हैं. उन्हें कुछ ऐसा करना है, जिसमें वह अपनी बॉस खुद हों. इसलिए ऑन्त्रेप्रेन्योर बनना बेस्ट ऑप्शन था.

05

Instagram

Social Media Viral Video: हर्षिता गुप्ता सोशल मीडिया यूजर्स की नब्ज बहुत अच्छी तरह से समझती हैं. उन्हें पता है कि लोग उनसे क्या चाहते हैं. फुल टाइम कॉन्टेंट क्रिएशन के साथ नए बिजनेस की शुरुआत करना काफी चैलेंजिंग था पर वह 100% मेहनत करने के लिए तैयार हैं. वह चिकनकारी को ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाहती हैं. उनके पिता चाहते थे कि वह NIFT में एडमिशन लेकर डिजाइनिंग सीखें. लेकिन वह उसके एंट्रेंस टेस्ट में फेल हो गई थीं. अब चिकनकारी ह्यूज के जरिए वह अपने पिता का सपना साकार करना चाहती हैं. वह इसी में नए ट्रेंड के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं.

06

Instagram

How to run a business: यह जमाना डिजिटल का है. ऑनलाइन बिजनेस ट्रडिशनल से काफी अलग होता है. उसमें भी चिकनकारी एक ऐसा सेक्टर हैं, जिसमें उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं था. शुरुआत में लोगों ने उन्हें बेवकूफ बनाया, सारा दिमाग लगाने के बावजूद पैसा बहुत खर्च हुआ, रिटर्न कम मिला लेकिन हर्षिता गुप्ता ने हार नहीं मानी. बजट कम होने की वजह से वह प्रोडक्शन, स्टाइलिंग, पैकेजिंग, मॉडलिंग, एडवर्टाइजिंग सब खुद ही संभाल रही हैं. वह कॉन्टेंट क्रिएशन को ऑक्सीजन मानती हैं. इसीलिए दोनों चीजों को बैलेंस करके चल रही हैं.

07

Instagram

Work Life Balance: हर्षिता गुप्ता चिकनकारी की एक्सक्लूसिव डिजाइन क्रिएट कर इसका एक अलग मार्केट तैयार करना चाहती हैं. इसकी रिसर्च के दौरान वह चिकनकारी करने वाले लोगों से मिलीं. उन्होंने देखा कि वह सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक लगातार इतना महीन काम करते हैं और एक कुर्ते के बदले में मात्र 100-200 रुपये मिलते हैं. वह इसे सुधारना चाहती हैं लेकिन अभी इसमें वक्त लगेगा. वह वर्क लाइफ बैलेंस पर भी काफी फोकस करती हैं. अपने पति, परिवार के साथ ही वीडियोज़ और चिकनकारी ह्यूज को संभाल रही हैं. उन्होंने बडिंग ऑन्त्रेप्रेन्योर्स के लिए खास टिप्स भी दिए हैं.

08

Instagram

Tips for starting business: हर्षिता गुप्ता कहती हैं कि अगर आप अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो टालमटोल की आदत को बिल्कुल छोड़ दें. अपना काम शुरू करने का मतलब है पूरी जिम्मेदारी की जवाबदेही आपकी ही होगी. कुछ अच्छा होता है तो उससे आपको प्रॉफिट होगा और कुछ बिगड़ा तो लॉस भी आपका ही होगा. हर्षिता ने सबकुछ स्क्रैच से शुरू किया है. वह इंस्टाग्राम पर अपने इस सफर से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं. वह हर दिन कुछ नया सीखती हैं और अपनी गलतियों से सबक लेती हैं. उनकी जिंदगी का एक ही लक्ष्य है- अपना विजन बनाओ और उसको अचीव करने के लिए मेहनत करते रहो.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.