हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडबॉलीवुड दिवा से गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तक, एक गलती ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर, पहचाना?
बॉलीवुड दिवा से गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तक, एक गलती ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर, पहचाना?
Guess Who: तस्वीर में नजर आ रही ये वो हसीना है. जो 90 के दशक में अपनी खूबसूरत से पर्दे पर राज करती थी. लेकिन फिर एक गलती ने इनका करियर बर्बाद कर दिया.
By : सखी चौधरी | Updated at : 18 Jan 2025 06:20 PM (IST)
बात कर रहे हैं मोनिका बेदी की. जिनका नाम एक दौर में बॉलीवुड दिवाज में शुमार की जाती थीं. शानदार फिल्मी करियर, ग्लैमर और फेम इस एक्ट्रेस के पास सबकुछ था. लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से अफेयर और फिर शादी ने मोनिका को जिंदगी के कुछ ऐसे कड़वे अनुभव कराए कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. अपराध के अंधेरे से बाहर आ चुकी मोनिका अब नॉर्मल लाइफ जी रही हैं. आज आपको बताएंगे उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
मोनिका बेदी ने पंजाब के होशियारपुर से निकलकर बॉलीवुड में कामयाबी तक का सफर तय किया था. बॉलीवुड में पहचान बना चुकी इस एक्ट्रेस की नजदीकी डॉन अबू सलेम के साथ हुई तो पूरी दुनिया ही बदल गई.
साल 1995 में करियर की शुरुआत करने वाली मोनिका ने कई फिल्मों में काम किया. उनके ग्लैमरस अवतार के लाखों दीवाने थे. ‘जोड़ी नंबर-1’ फिल्म में मोनिका के काम की तारीफ भी हुई.
ऊपर चढ़ते करियर ग्राफ के बावजूद महज एक ही साल में मोनिका की जिंदगी ने अजीब मोड़ ले लिया. वो अबू सलेम के संपर्क में आईं और बाद में साल 2002 में पुर्तगाल में गैंगस्टर अबू सलेम के साथ गिरफ्तार की गईं.
रिपोर्ट्स के अनुसार फर्जी पासपोर्ट के साथ मोनिका अबू सलेम की गर्लफ्रेंड के तौर पर गिरफ्तार की गई. मोनिका को केस के साथ साथ सलाखों के पीछे भी रहना पड़ा था.
2014 में इस पूरे वाकये को लेकर खुद मोनिका बेदी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. मोनिका ने बताया था कि, ‘अबू सलेम ने अपना परिचय एक बिजनेसमैन के तौर पर कराया था. करीब 9 महीनों तक फोन पर बातचीत के बाद वो पहली बार दुबई में अबू सलेम से मिलीं. दुबई में जब मुलाकात हुई तो अबू ने अपनी सच्चाई मोनिका को बता दी थी.’
मोनिका ने ये भी बताया था कि, ‘एक मर्डर केस में पुलिस उसे ढूंढ रही थी. लेकिन जब तक मुझे सच पता चला देर हो चुकी थी. मैं इस कदर प्यार में पड़ चुकी थी कि दोनों ने शादी तक कर ली थी.’
बता दें कि साल 2005 में मोनिका और अबू सलेम को पुर्तगाल से भारत लाया गया. 2007 में मोनिका को जमानत मिल गई थी. अब वो जेल से बाहर आम जिंदगी जी रही हैं. पर्दे से दूर मोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
Published at : 18 Jan 2025 06:20 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने LAC पर हालात संवेदनशील बताए तो विदेश मंत्रालय ने दी सफाई! जानें क्या कहा
पटना में लालू यादव से हुई राहुल गांधी की बातचीत, खुले कैंपस में भी सब कुछ रहा सीक्रेट
बॉलीवुड दिवा से गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तक, एक गलती ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर
BCCI के नियमों पर रोहित शर्मा ने उठाए सवाल, अजीत अगरकर बोले- यह कोई स्कूल नहीं
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार