हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाबैलेंस या कुछ और…PM मोदी के ‘हनुमान’ के आगे पशुपति पारस को पावरफुल बना देगी BJP? अंदरखाने चल रहा ये विचार
Pashupati Paras: केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सवाल खड़े कर चुके चिराग पासवान को कंट्रोल करने के लिए अब भाजपा उनके चाचा पशुपति पारस को फिर एक बार NDA में सक्रिय करने की सोच सकती है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 08 Sep 2024 03:04 PM (IST)
चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को बड़े पद पर बैठा सकती है भाजपा
Pashupati Paras: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सवाल खड़े कर चुके हैं. यही कारण है कि उनके बयानों के बाद अब बीजेपी अब चिराग पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. वहीं बीजेपी चिराग के चाचा पशुपति पारस को फिर एक बार NDA में सक्रिय करने की सोच सकती है. अब सवाल ये है कि क्या बीजेपी पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान के आगे उनके चाचा पशुपति पारस को पावरफुल बनाने का प्लान कर रही है?
पिछले कुछ महीनों से राजनीति से कोसों दूर हो गए पशुपति पारस को बीजेपी जल्द ही किसी राज्य के राज्यपाल या फिर किसी महत्वपूर्ण केंद्रीय बोर्ड का भी अध्यक्ष बना सकती हैं. बीजेपी के ऐसा करने से जाहिर है कि चिराग पासवान के बराबरी में आ जाएंगे, जिसके बाद भाजपा चिराग पर नियंत्रण रख पाएगी.
केंद्र के कई फैसलों पर सवाल खड़े कर चुके हैं चिराग पासवान
चिराग पासवान ने बीते कुछ दिनों में के केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसले, जैसे- सरकारी नौकरी में लैटरल एंट्री और वक्फ बिल का विरोध किया था. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और जनजाति कोटा में सब कैटेगरी और क्रीमी लेयर को चिन्हित करने के फैसले का भी चिराग ने विरोध किया था.
चिराग पासवान को कंट्रोल करना चाहती है बीजेपी?
सरकार के फैसलों के विरोध से जाहिर है कि बीजेपी असहज महसूस कर रही है. यही वजह है कि चिराग को कंट्रोल में लाने के लिए पशुपति पारस को फिर से एक्टिव किया जा रहा है. चिराग पासवान की उनके चाचा से पुरानी अदावत है. जिनको बड़े पद पर बैठा कर केंद्र चिराग पासवान को साफ संदेश देना चाहती है कि वह सरकार के फैसलों में ज्यादा दखल न दें.
राजनीति के हाशिए पर है पशुपति पारस
पशुपति पारस की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से वह राजनीति के हाशिए पर हैं. NDA की हिस्सा रहते हुए भी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने उन्हें लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं दी थी. हालांकि. पशुपति पारस ने अपनी नाराजगी व्यक्त तो की थी, फिर भी वह NDA का हिस्सा बने हुए थे.
अमित शाह से की थी मुलाकात
कुछ दिनों पहले पारस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको किसी बड़े पद पर बैठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: NRC नंबर नहीं दिया तो अब नहीं बनेगा आधार कार्ड- इस BJP शासित राज्य के CM का बड़ा ऐलान
Published at : 08 Sep 2024 03:04 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मणिपुर में हो रहे हमले और गृह मंत्री उड़ा रहे मजे- संजय राउत का अमित शाह पर तंज
जब ट्रेन में असली डाकुओं से हुआ था अक्षय कुमार का सामना, जानें किस्सा
राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका तो एयरपोर्ट पर पूजा की थाली और गुलाब से हुआ स्वागत, लोग लगाने लगे ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे
जब ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को बताया सबसे ‘अनलकी’, कंगारू ओपनर ने ऐसा क्यों कहा?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अजीत सिंहपूर्व कोच, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया