/
/
/
Bermo Chunav Result 2024 LIVE:बेरमो में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर, क्या वापसी कर पाएगी कांग्रेस?
Bermo Chunav Result 2024 LIVE: बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर रहती है. इस बार दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं.
Bermo Chunav Result 2024 LIVE: बेरमो विधानसभा क्षेत्र झारखंड राज्य के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने वाली है. बेरमो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और भाजपा के रविंद्र कुमार पांडे आमने-सामने हैं. वहीं बीएसपी के जगदीश केवट भी चुनावी मैदान में हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में, इस क्षेत्र से कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह विजयी हुए थे. उन्होंने 88,945 मत प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के योगेश्वर महतो को पराजित किया, जिन्हें 63,773 वोट मिले थे. इसके अलावा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) के काशी नाथ सिंह ने 16,546 वोट हासिल किए थे.
वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के योगेश्वर महतो ने 80,489 मतों के साथ जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह 67,876 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के काशी नाथ सिंह को 13,880 वोट मिले थे.
November 23, 2024, 06:48 (IST)
बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: मुकाबला हो सकता है त्रिकोणीय
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो के खिलाफ जीत हासिल की थी.