अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला बलराम में एक बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा गया। बुजुर्ग अपनी बेटी के ससुराल में समझौता वार्ता करने के लिए गया था, जिससे उसकी बेटी और दामाद के बीच की अनबन दूर हो जाए।
.
लेकिन बातचीत के दौरान बेटी के ससुरालियों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी और लाठी-डंडे बरसाकर उसे लहुलूहान कर दिया। घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
4 साल पहले हुआ था निकाह
गोंडा थाना क्षेत्र के नगला बलराम निवासी समीर पुत्र शरीफ का निकाह 4 साल पहले आसमां पुत्री निसार के साथ हुआ था। समीर और आसमां के बीच काफी समय से मन मुटाव चल रहा था और आए दिन मारपीट की नौबत बनी रहती थी। यह बात आसमां के मायके तक भी पहुंची थी।
जब इस मामले की जानकारी आसमां के पिता निसार को हुई तो उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल जनों से बात की। जिसके बाद वह सोमवार को बेटी और दामाद के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए उनके घर गए थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे। लेकिन बातचीत के दौरान वाद विवाद और मारपीट शुरू हो गई।
सिर में लाठी-डंडे से किया प्रहार
आरोपी ससुरालियों ने महिला के पिता को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि उन्होंने बुजुर्ग निसार के सिर पर कई वार किए, जिससे वह लहुलुहान हो गए और बेहोश होकर गिर गए। पीड़ितों ने पुलिस को फोन किया और घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां सीएचसी में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही निसार की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर आरोपी मौके से फरार हो गए।
सीओ इगलास एएसपी भांवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।