हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाबृजभूषण शरण सिंह के घर क्या चला बुलडोजर?- पत्रकार ने पूछा तो BJP नेता घुमाने लगे सवाल! देखें- VIDEO
बृजभूषण शरण सिंह के घर क्या चला बुलडोजर?- पत्रकार ने पूछा तो BJP नेता घुमाने लगे सवाल! देखें- VIDEO
क्या यूपी पुलिस अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर करती है? इस सवाल को लेकर पिछले कई दिनों से सियासत गरम थी. लेकिन अब यूपी पुलिस ने सुलतानपुर डकैती केस में एक और आरोपी अनुज प्रताप का एनकाउंटर किया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 23 Sep 2024 11:19 PM (IST)
बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)
Source : @b_bhushansharan
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पिछले महीने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई डकैती के मामले का एक और आरोपी को सोमवार को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. आरोपी की पहचान अमेठी के जनापुर गांव के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह के तौर पर हुई. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. इस मामले में 5 सितंबर को एसटीएफ ने आरोपी मंगेश यादव को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसे लेकर सियासी घमासान खड़ा हो गया था. अब इस मुठभेड़ को भी सपा और कांग्रेस ने फर्जी बताया.
क्या यूपी पुलिस अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर करती है? इस सवाल को लेकर पिछले कई दिनों से सियासत गरम थी. लेकिन अब यूपी पुलिस ने सुलतानपुर डकैती केस में एक और एनकाउंटर किया है और जिसका एनकाउंटर किया है उसका सरनेम राजपूत है. अब सरकार पूछ रही है क्या अब भी अखिलेश यादव यहीं कहेंगे कि पुलिस जाति देखकर एनकाउंर करती है.
इस मुद्दे पर ABP न्यूज में हुई डिबेट में एंकर संदीप चौधरी ने बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी शाही से पूछा कि क्या एनकाउंटर में बैलेंसिंग एक्ट हो रहा है कि पहले एक यादव आरोपी को मारा तो चलो अब एक राजपूत आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, सपा का दोहरा मापदंड है. ये अपराधियों के संरक्षक थे. मुलायम सिंह यादव सरकार में भी 400 एनकाउंटर किए गए थे.
डिबेट में एंकर संदीप चौधरी ने पूछा कि ये कुलदीप सेंगर किस पार्टी के हैं. बृजभूषण शरण सिंह किस पार्टी के हैं. इन नामों के बारे में भी कुछ बताएंगे. यहां पर बुलडोजर चले थे क्या? कुलदीप सेंगर के यहां बुलडोजर चले थे. इस सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी शाही ने कहा, आपने गोलपोस्ट चेंज कर दिया. आप अयोध्या नरेश पर बयान दे दीजिए. वे वसूली करा रहे हैं या नहीं. दरअसल, अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ हाल ही में यूपी पुलिस ने अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है.
Published at : 23 Sep 2024 11:19 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘एक तरफ आतंकवाद’, UN के मंच से बिना नाम लिए पीएम मोदी ने फिर लगाई पाकिस्तान को लताड़
विक्रांत मैसी सबको पछाड़ बने नंबर 1, पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट
चुनाव से पहले महायुति सरकार ने एक साथ कौन से चल दिए वो 3 बड़े दांव, जो पलट देंगे महाराष्ट्र का पूरा गेम?
‘अदालत के आदेश के बिना…’, सुल्तानपुर केस के आरोपी के एनकाउंटर पर प्रियंका गांधी ने दागे सवाल- क्यों हो रहा खेल?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार