Bundi News: बूंदी में आधी रात को कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर मचा हाहाकार, यात्रियों से भरी बस पलटने से 2 की मौत
/
/
/
Bundi News: बूंदी में आधी रात को कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर मचा हाहाकार, यात्रियों से भरी बस पलटने से 2 की मौत
Bundi News: बूंदी में आधी रात को कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर मचा हाहाकार, यात्रियों से भरी बस पलटने से 2 की मौत
बूंदी. बूंदी जिले के देईखेड़ा थाना इलाके में शनिवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां निकल रहे कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर घाट का बोराणा गांव के पास यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. इनके अलावा 41 यात्री घायल हो गए. उनमें से 14 की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया है. अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
केशवरायपाटन पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया हादसे का शिकार हुई यह प्राइवेट बस रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा जा रही थी. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. देर रात को यह बस अनियंत्रित होकर घाट का बराणा के पास पलट गई. हादसे की सूचना पर देईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. हादसे में दो यात्रियों की ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई. उनकी शिनाख्त अरविन्द सिंह और अंतिम कुमार के रूप में हुई है.
गंभीर घायलों को हायर सेंटर कोटा रेफर किया गया है
हादसे के बाद हाईवे पर यात्रियों की चीख पुकार से हाहाकार मच गया. हादसे में 41 अन्य यात्री घायल हो गए. उनमें से 14 की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर कोटा रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को देईखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक लगा रहा जाम
हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस घायल यात्रियों से पूछताछ में जुटी है. बस को जब्त कर लिया गया है. पुलिस बस से जुड़ी डिटेल भी खंगाल रही है. हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम के हालात हो गए थे. बाद में पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू करवाया.
Tags: Big accident, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 08:46 IST