मुंबई: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर के बांग्लादेशी होने के बीजेपी ने शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और महायुति सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को कहा कि भाजपा शासित असम और त्रिपुरा से कोई घुसपैठ नहीं हुई है, तो फिर घुसपैठ कहां से होती है? शेलार ने कहा कि पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं, जहां उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) की प्रिय बहन ममता दीदी सत्ता में हैं। शेलार से पहले महाराष्ट्र बीजेपी के नेता किरीट सोमैया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (30) की गिरफ्तारी होने के बाद ठाणे पहुंचे थे। सोमैया ने आरोप लगाया था कि जहां से सैफ का हमलावर पकड़ा गया है। वहां पर काफी बांग्लादेशी रह रहे हैं। उनके बाद पश्चिम बंगाल के आधार कार्ड हैं।
क्या बोले आशीष शेलार?
महाराष्ट्र में बीजेपी चीफ और कैबिनेट मंत्री का दायित्व संभाल रहे आशीष शेलार मुंबई के उसी क्षेत्र से विधायक हैं। जहां सैफ अली खान ब्रांदा के बहुमंजिला अपॉर्टमेंट में रहते हैं। शेलार ने कहा कि दीदी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैनाती का विरोध कर रही हैं। शेलार ने शिवसेना यूबीटी का जिक्र करते हुए कह कि आप तुम अपनी प्यारी बहनों से घुसपैठ के बारे में क्यों नहीं पूछते? शेलार ने कहा कि घुसपैठिए बांद्रा पश्चिम तक पहुंच चुके हैं और बांद्रा पूर्व तक पहुंचने में उन्हें ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसलिए राजनीतिक लाभ के लिए चल रहा पाखंड बंद करो।
कांबिंग ऑपरेशन की मांग
शेलार ने इससे पहले कहा कि महाराष्ट्र के पाखंडी, नीच, स्वार्थी हिंदुत्व कार्यकर्ताओं से हमारा सीधा सवाल है जो बैठकों में दिखावे के लिए रुद्राक्ष की माला पहनकर घूमते हैं। एक दिन पहले सोमैया ने ठाणे के कावेसर ठाणे में लेबर कैंप का दौरा किया था। इसके बाद सोमैया ने लिखा था कि जहां मोहम्मद शहजाद 3 महीने से रह रहा था। मैंने वहां 12 मजदूरों से मुलाकात की। उनमें से 9 बांग्लादेशी मुस्लिम थे (इम्मान हुसैन, आमिर सोहेल…..)। उनका कहना है कि वे मालदा पश्चिम बंगाल से हैं, लेकिन उनके पास कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं है। मैंने ठाणे के पुलिस कमिश्नर से बात की। इस कैंप में तलाशी अभियान चलाने का अनुरोध किया, जिसमें 300 मजदूर हैं।