Dhanwar Chunav 2024: बीजेपी के बड़े फेस और महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट के बीच इंडिपेंडेंट की इंट्री से दिलचस्प हुई धनवार सीट की जंग, निरंजन राय ने किसकी बढ़ाई टेंशन!
/
/
/
Dhanwar Chunav 2024: बीजेपी के बड़े फेस और महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट के बीच इंडिपेंडेंट की इंट्री से दिलचस्प हुई धनवार सीट की जंग, निरंजन राय ने किसकी बढ़ाई टेंशन!
Dhanwar Chunav 2024: बीजेपी के बड़े फेस और महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट के बीच इंडिपेंडेंट की इंट्री से दिलचस्प हुई धनवार सीट की जंग, निरंजन राय ने किसकी बढ़ाई टेंशन!
हाइलाइट्स
झारखंड के धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय निरंजन राय ने चुनाव लड़ने की घोषणा की. बाबूलाल मरांडी के सामने महागठबंधन की चुनौती के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बढ़ी.
ऐजाज अहमद/गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा सीट यह हाई प्रोफाइल सीट में से गिना जाता है, क्योंकि यहां से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान में हैं और बाबूलाल मरांडी का गृह क्षेत्र भी है. इस सीट पर इंडिया महागठबंधन फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं, जहां एक और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निजामुद्दीन अंसारी को मैदान में उतारा है, वहीं दूसरी ओर सीपीआईएमएल ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा है. लेकिन सीट चर्चा के केंद्र में तब और आ गई जब झारखंड के बड़े ठेकेदार सह समाजसेवी निरंजन राय ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. फिलहाल यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार व्यक्त किये जा रहे हैं और यह सीट इन दिनों सुर्खियों में है.
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, निरंजन राय के मैदान में उतरने से चुनाव धनवार विधानसभा में त्रिकोणीय हो गया है. दरअसल, निरंजन राय एक ऐसी छवि हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलने की है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी चुनाव में निरंजन राय लार्जर वोट चंक को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकते हैं.
निरंजन राय भी धनवार विधानसभा के तीसरी प्रखंड के निवासी हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए निरंजन राय ने अपनी जीत का दावा किया है और कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में इसलिए उतरे हैं, क्योंकि उनके साथ सभी समाज और धर्म के लोग हैं और उनका एक ही धर्म है इंसानियत का धर्म और धनवार का विकास.आपको बता दें कि निरंजन राय जिस भूमिहार जाति से हैं और इस समाज का अधिकतर वोट भाजपा के खाते में जाते रहे हैं. ऐसे में निरंजन राय के चुनाव लड़ने से बाबूलाल मरांडी की मुश्किलें बढ़ सकती है.
वहीं सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के अनुसार, निरंजन राय के मैदान में उतरने से सभी दलों में खलबली मची हुई है. बता दें कि धनवार झारखंड के गिरिडीह जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन यह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. धनवार गिरिडीह जिले के खोरी महुआ उपखंड में एक ब्लॉक है.
Tags: Babulal marandi, Giridih news, Jharkhand Politics
FIRST PUBLISHED :
October 27, 2024, 09:59 IST