बीकानेर: राजस्थान में हवाई सुविधाओं का भी लगातार विस्तार हो रहा है। खुशखबरी सूबे के एक ओर बड़े शहर बीकानेर से राजधानी दिल्ली के लिए संडे को छोडक़र शेष 6 दिनों में यात्रियों के लिए फ्लाइट सेवा उपलब्ध रहेगी। यात्रियों की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए एलाइंस एयर कंपनी ने फ्लाइट को रविवार को छोडक़र सोमवार से शनिवार तक नियमित संचालित करने का फैसला किया है।
राजधानी जयपुर के लिए भी हवाई यात्रा की मिलेगी कनेक्टिविटी
इस विमान यात्रा का यात्रियों का एक फायदा यह मिलेगा कि बीकानेर की केन्द्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा प्रदेश की राजधानी से भी रोजना एयर कनेक्टविटी हो जाएगी। क्योंकि दिन में एक बार फ्लाइट की सेवा दिल्ली के लिए जयपुर होकर आवगमन रखा गया है।
इस खुशखबरी के बाद शीघ्र ही ओर मिलेगी हवाई सेवाएं
ऐसे में बीकानेर-दिल्ली के लिए हवाई यात्रा का शौक रखने वालों पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी के साथ राहत की खबर भी है। मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार, एलाइंस एयर की फ्लाइट की ओर से सप्ताह में 3 की बजाय 6 दिन राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भर जाएगी। नाल एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह के मुताबिक, सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर को बड़े शहरों से हवाई सेवा के जरिए जोडऩे को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे है। हवाई सुविधाओं के विस्तार के लिए कई कंपनियों की एयरलाइंस की बातचीत हुई है। संभावना इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे। मौजूदा समय में उड़ान भरी फ्लाइट में 90 प्रतिशत पैसेंजर रोजाना आ-जा रहे हैं।
यह रहेगा दिल्ली से बीकानेर का हवाई यात्रा का शेड्यूल
सूत्रों क अुनसार हवाई जहाज सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर 3 बजकर पांच मिनट पर रवाना होगा। जो शाम साढ़े चार बजे बीकानेर लैंड करेगा। वापसी की हवाई उड़ान बीकानेर से शाम 4: 55 बजे भरेगी, जो शाम 5: 55 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहां से शाम 6: 20 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। जो शाम 7: 25 बजे पहुंचेगी। ऐसे ही फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को जयपुर से दोपहर 1: 05 बजे रवाना होगी। दोपहर 2 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी की उड़ान दोपहर 2:25 बजे बीकानेर से भरेगी, जो 3: 45 बजे केन्द्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।