बिहार में दबंगई की ‘घिनौनी’ घटना, पहले चेहरे पर थूका फिर बेटे को कहा-कर दो बदन पर पेशाब, जानिये क्या बोली पुलिस
/
/
/
बिहार में दबंगई की ‘घिनौनी’ घटना, पहले चेहरे पर थूका फिर बेटे को कहा-कर दो बदन पर पेशाब, जानिये क्या बोली पुलिस
बिहार में दबंगई की ‘घिनौनी’ घटना, पहले चेहरे पर थूका फिर बेटे को कहा-कर दो बदन पर पेशाब, जानिये क्या बोली पुलिस
हाइलाइट्स
मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों ने कर दी मजदूर की बेरहमी से पिटाई. पहले चेहरे पर थूका फिर दबंग ने बेटे को कहा-कर दो इसके बदन पर पेशाब.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र से एक अमानवीय मामला सामने आया है, जहां मजदूरी के पैसा मांगने पर मुर्गी फार्म संचालक ने पहले मजदूर को बेरहमी से पीटा और फिर उससे थूक चाटने और बेटे के द्वारा बदन पर पेशाब करने को कहा. हालांकि, मजदूर किसी तरह भाग गया और फिर मामले को लेकर बोचहां थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है. वहीं पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे मुर्गी फार्म संचालक पिता-पुत्र मजदूर की पिटाई करते दिख रहे हैं.
दरअसल, बोचहां थाना क्षेत्र के चौपार मदन गांव निवासी रिंकू मांझी ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि वो करणपुर उतरी गांव में रमेश पटेल में मुर्गी फार्म में 2 दिन काम किया, उसके बाद काम करने कही और चला गया. मुर्गी संचालक ने 2 दिन की मजदूरी नहीं दी. दिनांक 4 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे जब मैं काम करने जा रहा था तभी रास्ते में रमेश पटेल अपने मुर्गी फार्म के गेट पर बैठे हुए थे. हमने उनसे दो दिन की मजदूरी का पैसा मांगा जिस पर वह गुस्सा हो गए और जाति सूचक गाली देने लगे.
आरोप के अनुसार, मारपीट से मना करने पर आरोपी ने अपने पुत्र के साथ मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद जान मारने जान मारने की धमकी देते हुए चेहरे पर थूक फेंक दिया और अपने पुत्र से मेरे मुंह पर पेशाब करने को कहा. बता दें कि पिटाई की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जहां दो लोग युवक को सड़क पर गिरा कर पीट रहे हैं. मारपीट का ये वीडियो 4 अक्टूबर का बताया जा रहा है.
बोचहा थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने कहा कि मजदूरी के पैसा को लेकर युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. इसमें गाली-गलौच और मारपीट का वीडियो पुलिस को मिला है. गांव के रमेश पटेल, उसके भाई अरुण पटेल और बेटा गौरव कुमार पर नामजद FIR दर्ज की गई है. मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले पर मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि FIR से बात सामने आया है कि रिंकू मांझी को जाति सूचक गली दी गई है और हम लोग आगे की करवाई कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED :
October 10, 2024, 08:48 IST