बेंगलुरु. श्रद्धा वाकर मर्डर केस किसको याद नहीं होगा? 18 मई 2022 के इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला ने पहले गला घोंट कर हत्या की, फिर उसके डेड बॉडी को टुकड़ों में काट-काट कर महरौली की जंगलों में फेंक दिया था. हालांकि आरोपी अभी तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन, ऐसी ही घटना फिर से सामने आई है. बेंगलुरु में 29 साल की एक महिला का 30 टुकड़ों में बंटा शव फ्रिज में पड़ा मिला है. यह महिला मूल रूप से बिहार की बताई जा रही है.
महालक्ष्मी
बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में एक बिल्डिंग में 1 RK फ्लैट से शनिवार को एक महिला की हत्या के बाद शव के 30 से अधिक टुकड़े एक फ्रिज से बरामद हुए हैं. दरअसल, पड़ोसियों ने अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तो यह मामला सामने आया. लड़की की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है. मूल रूप से बिहार रहने की वाली यह महिला करीब 4-5 महीने पहले ही शिफ्ट हुई थी.
आपसी झगड़े की वजह से अलग रहते थे
महालक्ष्मी के पति मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं. वह एख आश्रम में काम करते हैं. आपसी झगड़े की वजह से दोनों अलग रहते थे. पुलिस ने बताया हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन, पुलिस को संदेह है कि यह हत्या करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने की पुष्टि
एसीपी (पश्चिम क्षेत्र) एन सतीश कुमार ने बताया, ‘व्यालिकावल पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में एक महिला का शव टुकड़ों में कटा हुआ और फ्रिज में रखा हुआ मिला. ऐसा लगता है कि यह 4-5 दिन पहले किया गया था.’ उन्होंने आगे बताया कि डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अपनी जांच शुरू कर दी.
कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी
कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया, ‘शव की पहचान हो गई है. जांच जारी है. जांच के बाद हम और जानकारी देंगे. वह कर्नाटक में रहती थी, लेकिन मूल रूप से दूसरे राज्य की है.’ महालक्ष्मी मल्लेश्वरम में रहती थी और पास की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी, लेकिन वह पिछले दो सप्ताह से काम पर नहीं गई थी.
Tags: Bangalore news, Butal murder
FIRST PUBLISHED :
September 22, 2024, 09:02 IST