Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home देश बिहार आने-जाने के लिए कल से शुरू होंगी 30 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

बिहार आने-जाने के लिए कल से शुरू होंगी 30 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

by
0 comment

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Chhath Puja Special Train : बिहार आने-जाने के लिए कल से शुरू होंगी 30 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

पटना. त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे की ओर से 7,296 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. छठ महापर्व की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक नवंबर से 158 विशेष ट्रेनें चलाई हैं. दो नवंबर से पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं. अगर आपने अभी तक टिकट बुक नहीं कराया है तो इन ट्रेनों में रिजर्वेशन तलाश सकते हैं.

1. गाड़ी संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 20.10 बजे खुलेगी.
2. गाड़ी संख्या 02251 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 07.30 बजे खुलेगी.
3. गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलेगी.
4. गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना स्पेशल पटना से 13.05 बजे खुलेगी.
5. गाड़ी संख्या 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल पटना से 08.00 बजे खुलेगी.
6. गाड़ी संख्या 05739 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल पटना से 19.30 बजे खुलेगी.
7. गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 12.10 बजे खुलेगी.
8. गाड़ी संख्या 04069 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल राजगीर से 22.50 बजे खुलेगी.
9. गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल दानापुर से 11.45 बजे जबलपुर के लिए चलेगी.
10. गाड़ी संख्या 01206 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 05.30 बजे रवाना होगी.
11. गाड़ी सं. 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 06.30 बजे खुलेगी.
12. गाड़ी सं. 01144 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल दानापुर से 21.30 बजे खुलेगी.
13. गाड़ी सं. 01076 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल दानापुर से 12.00 बजे खुलेगी.
14. गाड़ी सं. 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल बक्सर से 16.45 बजे खुलेगी.
15. गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 06.30 बजे खुलेगी.
16. गाड़ी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 18.00 बजे खुलेगी.
17. गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल बरौनी से 07.40 बजे खुलेगी.
18. गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल जयनगर से 17.00 बजे खुलेगी.
19. गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल जयनगर से 18.00 बजे खुलेगी.
20. गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे खुलेगी.
21. गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलेगी.
22. गाड़ी सं. 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल सीतामढ़ी से 18.00 बजे खुलेगी.
23. गाड़ी सं. 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे खुलेगी.
24. गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलेगी.
25. गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल दरभंगा से 13.15 बजे खुलेगी.
26. गाड़ी सं. 04527 सहरसा-अम्बाला स्पेशल सहरसा से 19.15 बजे खुलेगी.
27. गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल भागलपुर से 11.00 बजे खुलेगी.
28. गाड़ी सं. 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल छपरा से 13.15 बजे खुलेगी.
29. गाड़ी सं. 05185 छपरा-यशवंतपुर स्पेशल छपरा से 05.30 बजे खुलेगी.
30. गाड़ी सं. 05193 छपरा-एमसीटीएम (जम्मूतवी) स्पेशल छपरा से 14.00 बजे खुलेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. लाइन में लगकर यात्रियों को ट्रेन में एंट्री की व्यवस्था की गई ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और आरपीएफ के जवान स्टेशनों में तैनात किए गए हैं.

Tags: Bihar News, Festival Special Trains, Indian Railways, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

November 1, 2024, 23:12 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.