‘मेरे बाल खींचे, फिर नाक पर मुक्का मारा…’ 2 बच्चों के साथ स्कूटर पर जा रही महिला के साथ पुणे में भयावह घटना
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में रोड रेज की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने दो बच्चों के साथ स्कूटर पर जा रही एक महिला पर एक व्यक्ति ने हमला किया और उसे सड़क पर खून से लथपथ छोड़ दिया. पीड़िता की गवाही के अनुसार, आरोपी जो कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति था, ने उससे आगे निकलने की कोशिश की. महिला उस वक्त स्कूटर पर अपने बच्चों के साथ सवारी कर रही थी. यह घटना पुणे के पाषाण-बानेर लिंक रोड पर हुई.
घटना के बाद महिला, जिसकी पहचान जेरलिन डी सिल्वा के रूप में की गई है, ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने आरोप लगाया कि आरोपी उनसे आगे निकलने की कोशिश में अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाता रहा, जबकि वह उसके रास्ते से हटने की कोशिश कर रही थी.
अब वायरल हो रहे वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यह आदमी लगभग 2 किमी तक तेजी से पीछे चलता रहा और मैं उसे जगह देने के लिए बाईं ओर गाड़ी चला रही थी, जब वह अचानक मुझे सड़क के बाईं ओर ले गया, गुस्से में अपनी कार से बाहर निकला और मुझे इतनी जोर से मुक्का मारा कि मेरी नाक से तुरंत खून बहने लगा.”
महिला ने न्याय की मांग की और आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति हाल ही में बिगड़ रही है. उन्होंने आगे कहा, ”मुझे नहीं पता कि हम कहां जा रहे हैं.” समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, संपर्क करने पर चतुरश्रृंगी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जबकि आरोपी कार ड्राइवर को शिकायत की औपचारिकताएं पूरी होने तक हिरासत में लिया गया है.
इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. यह वारदात ऐसे समय में हुई है, जबकि दो महीने पहले ही एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार से कथित तौर पर नशे में धुत होकर एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.
Tags: Pune police, Road accident
FIRST PUBLISHED :
July 20, 2024, 23:31 IST