बाबा काशी विश्वनाथ के अब ऑनलाइन भी होंगे दर्शन, शिवरात्रि से शुरू होगी शिव भक्तों के लिए सुविधा
Kashi Vishwanath Darshan: काशी विश्वनाथ मंदिर में देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. भक्त बाबा के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं.
By : आईएएनएस | Edited By: Ankul | Updated at : 19 Jul 2024 10:41 PM (IST)
UP News: सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है. इसे लेकर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब श्रद्धालु घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. पिछले साल 139 देशों के लोग महादेव के दर्शन करने के लिए काशी पहुंचे थे.
इस साल सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष इंतजाम किया गया है. देश और विदेश के बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो हर साल सावन में बाबा के दर्शन करने के लिए आना तो चाहते हैं, लेकिन खर्च और अन्य कारणों के चलते नहीं आ पाते हैं. इसलिए महाशिवरात्रि के विशेष पर्व से बाबा के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक का करेंगे लाइव दर्शन
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से महादेव के दर्शन यू ट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर किया जा सकता है. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक के साथ ही लाइव दर्शन भी कर सकेंगे. गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. भक्त बाबा के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं. वहीं बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो सावन में भारी भीड़ और अन्य कारणों से काशी नहीं जा पाते. ऐसे में अब काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की इस ऑनलाइन सुविधा से श्रद्धालु घर बैठकर आसानी से महादेव के दर्शन कर पाएंगे.
कांवड़ यात्रा के विवाद को लेकर योगी के मंत्री ने अखिलेश को दी चुनौती, खानदान तक पहुंचा दी बात
Published at : 19 Jul 2024 10:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘2041 तक मुस्लिम बहुल राज्य हो जाएगा असम’, सीएम सरमा ने किया दावा, जानें इस दावे में कितना दम
राबड़ी देवी विधान परिषद में बनीं नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी की जारी लिस्ट में किसे कौन सा पद मिला?
मुस्लिम होने के कारण एक्टर को मिलते थे ताने, जीत चुके हैं तीन नेशनल अवॉर्ड
सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे Hardik Pandya, फिर पलटी किस्मत और बन गए 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer