नई दिल्ली. जम्मू- कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की हर संभव कोशिश के विफल होने के बाद पाकिस्तान की आर्मी के नापाक मंसूबे अब खुलकर सामने आ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक आतंकी गुर्गों को जब भारतीय सेना ने चुन-चुनकर अपना निशाना बना लिया तो पाकिस्तान आर्मी की बार्डर एक्शन टीम यानी BAT हरकत में आ गई. सूत्रों के मुताबिक उसके हमले को भी नाकाम करने के बाद पाकिस्तान की सेना नियंत्रण रेखा (LoC) एक बड़े हमले की साजिश रच रही है. कुपवाड़ा में BAT की नाकाम कोशिश के बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की आक्रामकता से नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने की संभावना है.
पाकिस्तानी सेना के BAT की कार्रवाई से साबित होता है कि पाकिस्तान DGMOs द्वारा 2021 में किए गए युद्धविराम समझौते का पालन करने के लिए इच्छुक नहीं है. पाकिस्तान की आक्रामक तैनाती के बाद, भारत की जवाबी तैनाती भी हुई है. पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए LoC पर सेना ‘उच्चतम ऑपरेशनल अलर्ट’ बनाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर एसएसजी जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल आदिल रहमानी जम्मू क्षेत्र में हमले कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि एसएसजी की एक पूरी बटालियन ने घुसपैठ की है, इसका मतलब है कि कम से कम 600 कमांडो कुपवाड़ा क्षेत्र और अन्य जगहों पर हैं. स्थानीय जिहादी स्लीपर सेल सक्रिय हैं और भारतीय क्षेत्र के अंदर एसएसजी की आवाजाही में सहायता कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ अभी जम्मू के भारतीय क्षेत्र में हमलों की कमान संभाल रहा है. उनका ध्यान भारतीय सेना की 15 कोर से भिड़ने पर है. पाकिस्तान के एसएसजी की दो और बटालियन मुजफ्फराबाद में हैं और जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारतीय इलाके में घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं.
Tags: Jammu and kashmir encounter, Jammu kashmir, Jammu kashmir news, Pakistan army
FIRST PUBLISHED :
July 30, 2024, 08:30 IST