बहराइच के नानपारा कोतवाली इलाके में स्थित नानपारा इमामगंज बाईपास पर तगादा वसूल कर लौट रहे एक व्यापारी की गाड़ी से एक उचक्का रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। बैग में पांच लाख रुपए की नगदी थी । पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच में जुटी
.
कोतवाली नगर इलाके में स्थित चांद पूरा मोहल्ले के रहने वाले एजाज अहमद गैस चूल्हा व अन्य बर्तन के समानों का थोक व्यापार करते हैं। शनिवार को वो फुटकर व्यापारियों से तगादा लेने के लिए अपने चार पहिया वाहन से रूपईडीहा गए थे। देर शाम करीब आठ बजे वो पांच लाख रूपए लेकर वापस लौट रहे थे।
उसी दौरान नानपारा इमामगंज बाईपास पर स्थित एक दुकान पर वो पानी लेने के लिए रुके उसी दौरान एक उचक्का गाड़ी का गेट खोल रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया । युवक को भागते देख दुकान के पास खड़े एक व्यक्ति ने शोर मचाया लेकिन तब तक वो मौके से फरार हो गया।
पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी नानपारा कोतवाली को दी । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की है ।कोतवाल प्रदीप सिंह ने बताया की व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।