बहराइच के विसेसरगंज इलाके में 18 जुलाई को दो पक्षों में मारपीट हुई थी । मारपीट के दौरान एक महिला व उसका एक माह का बेटा घायल हो गया था। घायल मासूम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां पर शनिवार को देर रात इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।
.
18 जुलाई को जमीन रंजिश में विवाद
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में स्थित मझवा बनकट ग्राम में बीते 18 जुलाई को जमीन रंजिश को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान एक पक्ष के निजाम की पत्नी व उसके एक माह के बच्चे उज्जैद को भी चोट लगी थी। बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा था। शनिवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे की मौत की सूचना थाने पर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना पुरानी है, जिसमें महिला व उसका मासूम बेटा घायल हो गए थे। एक माह के नवजात की मौत होने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना के समय ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बच्चे की मौत पर विवेचना के दौरान धारा बढ़ाया जाएगा।