कन्नौज में रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बस खड़ी करने को लेकर ट्रैफिक कर्मियों से ड्राइवरों की नोकझोंक हो गई। काफी देर बहस होने के बाद भी ड्राइवरों ने बसों को नहीं हटाया। जिस कारण बस स्टैंड के आसपास जाम लग गया। बताया गया कि बस ड्राइवरों की अराजकता के कारण
.
सरायमीरा क्षेत्र में जीटी रोड पर करीब 1 किलोमीटर के एरिया में तहसील, पुलिस चौकी, आबकारी विभाग, रोडवेज बस स्टैंड, जिला पंचायत कार्यालय, कचहरी और रेलवे स्टेशन आता है। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ दुकानें हैं। जिस कारण सुबह से ही यहां भीड़ जुटने लगती है। त्योहार के समय फुटपाथ पर दुकानें सज जाती हैं।
इस कारण इस एरिया में जाम जैसे हालात बने रहते हैं। ऐसे में रोडवेज बस अड्डे के अंदर बसें खड़ी करने की बजाय ड्राइवर बसों को बाहर खड़ा कर देते हैं। सवारियों को बैठाने के प्रयास में बसें आड़ी-तिरक्षी खड़ी कर के ड्राइवर गायब हो जाते हैं। जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
रविवार को भी बसों को अड्डे के बाहर खड़ी कर के ड्राइवर जाने लगे तो ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने उन्हें अड्डे के अंदर बसें खड़ी करने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर उलझने लग गए। ट्रैफिक कर्मियों से उनकी नोकझोंक और गाली-गलौज हो गई। मामला बढ़ता देख आसपास के लोग मौके पर आ गए और समझाकर ड्राइवरों व ट्रैफिक कर्मियों को अलग-अलग किया। मामला उलझने के बाद भी ड्राइवरों ने रोडवेज बस सड़क से नहीं हटाई।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रोडवेज बस ड्राइवरों की अराजकता से आसपास के दुकानदार परेशान हैं। इसके अलावा जाम लगने पर राहगीर भी परेशान होते हैं। बस ड्राइवरों से झगड़ा होने पर वह लोग एकजुट होकर हड़ताल करने की धमकी देने लगते हैं। जिस कारण पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मी बैकफुट पर चले जाते हैं। यही वजह है कि जाम की समस्या सरायमीरा में लगातार बनी हुई है।