बसपा ने गत 25 अप्रैल को रायबरेली सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. ठाकुर प्रसाद यहां से हाथी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में अब तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. रायबरेली से बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद दो बार यहां से विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, लेकिन हार गए थे.
X
बसपा ने अमेठी, आजमगढ़ और संत कबीर नगर सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. (File Photo/ANI)
आशीष श्रीवास्तव
- लखनऊ,
- 28 अप्रैल 2024,
- (अपडेटेड 28 अप्रैल 2024, 8:47 PM IST)
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को जारी अपनी 9वीं सूची में 3 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की. मायावती की पार्टी ने यूपी की संत कबीर नगर सीट से सैयद दानिश, अमेठी से रवि प्रकाश मौर्य और आजमगढ़ से सबीहा अंसारी को टिकट दिया है. बसपा ने गत 25 अप्रैल को रायबरेली सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. ठाकुर प्रसाद यहां से हाथी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में अब तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. रायबरेली से बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद दो बार यहां से विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, लेकिन हार गए थे.
मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने हाथरस से हेमबाबू धनगर, मथुरा से कमल कांत उपमन्यु, आगरा से पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा को मैदान में उतारा है. फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सौली, इटावा से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन से सुरेंद्र चंद्र गौतम को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.