बलिया में सोमवार की देर शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज
.
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी प्रशांत सिंह (22) पुत्र सुशील सिंह और कृष्णा कुमार पुत्र श्याम राजू ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे। वे राजू ढ़ाबा के समीप पहुंचे थे तभी पिकअप ने टक्कर मार दिया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची फेफना पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। जबकि कृष्णा सिंह का इलाज जारी है।