बलिया में ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों के बच्चे पहले दिन विद्यालय पहुंचे। जहां परिषदीय विद्यालयों द्वारा इसे “प्रवेश उत्सव” के रूप में मनाया गया। जनपद में यह आयोजन तो सभी विद्यालयों में हुआ।
.
जिला मुख्यालय से सटे शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली में इसकी छटा अनोखी रही। प्रधानाध्यापक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू और उनकी टीम ने एक-एक छात्र का अनोखा आवभगत, स्वागत और अभिनंदन किया।
जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव को लेकर तैयारी थी। सभी विद्यालयों से इतर जनपद भर में हमेशा चर्चा में रहने वाले पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली की तैयारी रही। विद्यालय को अनोखे अंदाज में सजाया गया। सभी बच्चों के स्वागत अभिनंदन और वंदन के लिए प्रधानाध्यापक और उनकी टीम ने बहुत प्रबंध किया था।
विद्यालय में जैसे ही बच्चे दाखिल होना प्रारंभ किए प्रधानाध्यापक और उनकी टीम पुष्प तथा पुष्प हार लेकर खड़े हुए। सभी बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा करने के पश्चात उनको माला पहनाते हुए तिलक लगाया। सभी बच्चों को आकर्षक उपहार भी दिया। टीम पीहू ने सभी का दिव्य वेलकम किया। प्रवेश उत्सव में बच्चों के अभिनंदन के बाद समर कैंप का बेहतरीन आयोजन हुआ। दिव्य मध्यान्ह भोजन भी परोसा गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में 28 तथा 29 जून को विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में विभिन्न विद्यालयों में पहले दिन समर कैंप का आयोजन किया गया।