बलरामपुर में 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के उम्र के युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत विभिन्न प्रकार के छोटे उद्यम स्थापित होंगे, जिसको लेकर विभाग तैयारी कर रहा है।
.
जिले में छोटे-छोटे उद्यम जिले की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करेंगे। जिले के 18 से 50 वर्ष आयु के युवा सपनों को साकार करने में जुट गए हैं। 10 हजार युवाओं ने पीएम विश्वकर्मा योजना से शहरों व गांवों में उद्यम लगाने के लिए कदम बढ़ाया है। जिले में तमाम युवाओं ने योजना के लिए आवेदन किया है और आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने की कोशिश
वहीं छोटे और मध्यम उद्यम लगाने वाले युवाओं के सपनों को पीएम विश्वकर्मा योजना नई उड़ान दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को योजना संपूर्ण देश में लागू किया था। यह योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के कारोबार में मदद कर रही है। शहरों व गांवों के छोटे उद्यमियों के तरक्की की राह आसान बन रही है।
जिसमें बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया बुनकर, दर्जी, अस्तकार, नाव निर्माता, टूल किट निर्माता, मूर्तिकार, टोकरी, चटाई, झाड़ू, गुड़िया व खिलौने बनाने जैसे 18 ट्रेडों में छोटे कारोबारियों को उनके ट्रेड में पांच दिवसीय प्रशिक्षण देकर टूल किट लेने के लिए 15 हजार का ई-रुपे कार्ड दिया जाता है।
5 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन
इसके साथ ही बिना गारंटी के पांच प्रतिशत ब्याज पर एक लाख का ऋण दिलाया जाता है। ऋण चुकता करने वालों को 15 दिन का प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंक से बिना गारंटी के सिर्फ पांच फीसदी ब्याज पर दो लाख रुपये ऋण मिलेगा। इससे गांवों व शहरों के छोटे उद्यमियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।