अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में एक बंद पड़ी बर्फ फैक्ट्री में शनिवार सुबह एक युवक का जला हुआ शव मिला। यह घटना गेगल रीको एरिया की है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा औरैया निवासी लवकुश के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि लवकुश फैक्ट्री में चौकीदारी करता था और किसी कारण से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने बंद पड़ी जय झूलेलाल बर्फ फैक्ट्री से दुर्गंध आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फैक्ट्री को खुलवाया। अंदर एक कमरे में युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था। शव के पास जले हुए कागज के कार्टन और चारपाई भी मिली।
शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध: पुलिस
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा, सीओ अजमेर ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी, थानाधिकारी भवानी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। शव के पास जले हुए सामान मिले हैं, जिससे आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई होगी।
मृतक लवकुश फैक्ट्री में अकेला ही सोता था: पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक लवकुश फैक्ट्री में अकेला ही सोता था। संभवत: वह यहां चौकीदारी करता था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
FSL टीम ने लिए नमूने, जांच शुरू
बंद बर्फ फैक्ट्री में युवक का शव मिलने की सूचना पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पुलिस कार्यप्रणाली शाखा व डॉग स्क्वायर्ड की टीम भी मौके पर पहुंची। FSL टीम ने घटनास्थल के आसपास से नमूने एकत्र किए हैं। वहीं डॉग स्क्वायर्ड ने फैक्ट्री के आसपास की तलाशी ली। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।