बरेली के बिथरी चैनपुर में एक चौंकाने वाली घटना में सोमवार रात को एक युवक को अज्ञात व्यक्ति ने सिर में गोली मार दी। घायल युवक की पहचान मोहनपुर/रामनगर निवासी सोनू पुत्र निर्दोष के रूप में हुई है।
.
घटना रात करीब 8 बजे की है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना रात ढाई बजे के आसपास मिली। परिजन पहले घायल को वेदांता अस्पताल ले गए, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रुहेलखंड अस्पताल रेफर कर दिया गया। रुहेलखंड अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक के सिर से गोली निकाली।
सीओ नीलेश मिश्र के अनुसार, थाना बिथरी चैनपुर पर एक व्यक्ति ने घटना की सूचना दी। हालांकि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और गोली चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।