बरेली में अब तेंदुआ दिखाई देने की अफवाह चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर मंगलवार रात से एक वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसके बाद डीएफओ दीक्षा भंडारी ने वन विभाग की टीम को भेजा। टीम को तेंदुए के पंजों के निशान भी नहीं मिले। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया
.
बिथरी व इज्जतनगर की वीडियो बताई
बरेली में इज्जतनगर और बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर के गांव भगवानपुर धीमरी में तेंदुआ देखे जाने की बात सोशल मीडिया पर है। इस क्षेत्र के रजऊ परसपुर समेत अलग अलग गांवों में लोग पिछले 2 दिन से तेंदुए जैसे वन्यजीव के दिखने की बात कर रहे थे। जहां एक तेंदुए की वीडियो को भी एक्स पर पोस्ट किया गया है।
मामले की सूचना मिलने पर डीएफओ दीक्षा भंडारी ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। जहां टीम ने जंगल में जहां की वीडियो बताई वहां किसी ने तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि नहीं की। न ही पंजों के निशान मिले। कोई भी जानवर इस हालत में नहीं पाया गया जिसे तेंदुए ने खाया हो।
सियार के देहात क्षेत्र में हमले
बरेली के फरीदपुर, बहेड़ी, फतेहगंज पूर्वी, शाही और आंवला के गांवों में सियार के हमले हो रहे हैं। लोग इन्हें भी भेडिया बताकर वन विभाग को पिछले 20 दिन से सूचना दे रहे हैं। अब तेंदुआ देखे जाने की खबर से दहशत फैल गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग की लेकिन कामयाबी मिली।
डीएफओ का बयान
DFO दीक्षा भंडारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक कथित फोटो वीडियो चल रही है। इसकी जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति ने बरेली में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना नहीं दी है। वन विभाग की टीम को जिस गांव के जंगल में दिखाई देना बताया गया, वहां पर ऐसे निशान नहीं मिले। फिर भी टीम अलर्ट है।